US Presidential Election 2024 : इंटरनेशनल न्यूज में अमेरिकी चुनाव छाया हुआ है, क्योंकि डोनाल्ट ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
01 November, 2024
US Presidential Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इसी बीच लोगों में जानने की काफी उत्साह है कि इस बार किसे चुना जाएगा. लेकिन सबकी निगाहें अमेरिका में रहे भारतीय पर टिकी है कि वह किस पार्टी को वोट देने वाले है. अमेरिका की न्यूयॉर्क स्टेट के हिक्सविल में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी की बात कर रहे हैं जहां वह दो धड़ों में बंट गए हैं. एक तरफ जहां कुछ भारतीय डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दे रहे हैं तो कुछ वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत की कामना कर रहे हैं.
दो हिस्सों में बंटे भारतीय-अमेरिकी
न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ‘लिटिल इंडिया’ में रहने वाले भारतीयों ने भी इस चुनाव में दो धड़ों में बंटते हुए दिख रहे हैं. यहां पर कुछ लोगों को उम्मीद है कि रिपब्लिकन पार्टी उनकी जिंदगी में बदलाव लाएंगे. जबकि कुछ लोग चाहते हैं कि वह इस बार कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनाकर व्हाइट भेजें. वहीं, पिछले सालों से 25 रेस्तरां चला रहीं शीतल ने कहा कि अमेरिका में बिजनेस चलाना काफी महंगा हो गया है, क्योंकि कच्ची सामग्री काफी महंगी हो गई है और लोगों की आय उस तरह से नहीं बढ़ी जिसके कारण बहुत से लोग रेस्तरां में खाने से थोड़ा बचते हैं. हम बस ऐसी सरकार चाहते हैं जो इस महंगाई को कम कर सके.
41 हजार की आबादी किसको देगी समर्थन
वहीं, हिक्सविल में दक्षिण एशियाई की आबादी की बड़ी संख्या जहां की कुल आबादी 41 हजार है और इस शहर में पारंपरिक रूप से डेमोक्रेट्स का समर्थन करता रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वह डेमोक्रेट्स उम्मीदवार का ही समर्थन करने वाले हैं. लेकिन यहां पर रह रहे भारतीयों में अभी भी असमंजस बना हुआ है कि वह किस उम्मीदवार को वोट दें.
यह भी पढ़ें- Blast in Pakistan : दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में विस्फोट, 5 स्कूली छात्र समेत 7 लोगों की मौत