US Presidential Election 2024: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.
US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भारतीय समयानुसार मंगलवार (5 नवंबर) को शुरू हो गया. यह बुधवार (6 नवंबर) को लगभग सुबह 9 बजे तक खत्म हो जाएगा.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत है.
270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत
जानकारी के मुताबिक बुधवार (6 नवंबर) को लगभग सुबह 9 बजे सभी 50 राज्यों में मतदान पूरा हो जाएगा. बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. मतदान के साथ ही वोटों की भी गिनती शुरू हो चुकी है.
इस चुनाव में जो भी चुनाव जीतेगा, वह जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेगा. बता दें कि अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया थोड़ी जटिल मानी जाती है.
किसी अन्य देश में जिस उम्मीदवार को देश भर में सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वह चुनाव जीत जाता है, लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं होता है. अमेरिकी जनता सीधे अपने राष्ट्रपति के लिए वोट नहीं करते हैं.
वह अपने विशेष राज्य में राष्ट्रपति निर्वाचकों (इलेक्टर्स) के लिए वोट करते हैं. ऐसे में सभी सभी राज्यों के इलेक्टर्स की संख्या 538 हो जाती है.
ऐसे में राष्ट्रपति पद के चुनाव को जीतने के लिए 538 में से 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत होती है. इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती में कुछ समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें: जानें क्यों कनाडा में बढ़ रहे हैं हिंदुओं पर हमले, खालिस्तान समर्थकों को क्यों मिल रही छूट
कैलिफोर्निया में इलेक्टर्स की संख्या सबसे ज्यादा
बता दें कि अमेरिका के कई राज्यों में सदन और सीनेट में उसके प्रतिनिधित्व के आधार पर एक निश्चित संख्या में इलेक्टर मिलते हैं. ऐसे में छोटे राज्यों में कम और बड़े राज्यों में इलेक्टर्स की संख्या ज्यादा होती है. कैलिफोर्निया में इलेक्टर्स की संख्या सबसे ज्यादा यानी 54 है.
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प से ज्यादा लोकप्रिय वोट जीतती हैं, तो वह स्विंग स्टेट का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी 19 इलेक्टर्स की पूरी लिस्ट में आगे हो जाएंगी.
बता दें कि अमेरिकी चुनाव में मतदान के साथ ही मतगणना भी शुरू हो जाती है. ऐसे में राष्ट्रपति पद के चुनाव के शुरुआती नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं.
हालांकि, इस चुनाव में कौन आगे चल रहा है कहना जल्दबाजी होगी. बता दें कि पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन जैसे राज्यों में चुनावी नतीजे आने में देरी हो सकती है. ऐसे में पूरी बाजी पलट सकती है.
यह भी पढ़ें: कनाडा में हिंदू मंदिर पर फिर हुआ हमला; भड़के पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram