US Presidential Elections 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले न्यूयॉर्क में तेलुगु कम्युनिटी के सदस्यों ने वीजा, सरकारी की नीतियों और बढ़ी हुई खाने की कीमतों जैसे जरूरी मुद्दों पर मतदान करने की बात कही है.
US Presidential Elections 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिका में रहने वाली प्रवासी भारतीयों और तेलुगु कम्युनिटी के लोगों ने बड़ा बयान दिया है. तेलुगु कम्युनिटी के सदस्यों ने चुनाव से पहले टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने कहा है कि उनके लिए इस चुनाव में H-1B वीजा पॉलिसी और ग्रीन कार्ड से जुड़े बैकलॉग उनके लिए जरूरी मुद्दे हैं.
H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड जारी करने में समस्या
अमेरिका में 25 सालों से रह रहे नेहरू खट्टर ने कहा H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड जारी करने में टेक्निकल समस्या आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी सरकार सत्ता में आएगी, वह इस मुद्दे का हल निकालेगी. नेहरू खट्टर ने कहा कि समस्या तब पैदा होती है, जब एक परिवार में एक शख्स को H-1B वीजा मिलता है, तभी परिवार के सदस्य उस वीजा के तहत अमेरिका आ सकते हैं. हालांकि, जब ग्रीन कार्ड जारी करने की बात आती है, तो वह परिवार के सदस्यों की गिनती करते हैं. जानकारों की मानें तो अमेरिका में कर्मचारियों की संख्या को लेकर कोई नियम नहीं है. ऐसे में उन्होंने दावा किया कि अगर सरकार इस पर विचार करती है और समस्या का हल निकल जाता है, तो भारतीयों को अधिक ग्रीन कार्ड मिल सकते हैं.
प्रवासी भारतीयों ने मौजूदा सरकार पर कसा तंज
इसके अलावा नेहरू खट्टर ने एक और समस्या पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका में अवैध अप्रवासन बड़ी समस्या है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में जरूरी वस्तुओं की कीमतें जो बीते चार साल में दोगुनी हो गई हैं उन्हें कम करें या उन पर कंट्रोल करें. उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को युद्ध में भाग लेने की जगह अपने लोगों के बारे में सोचे. इसी के साथ ही एक अमेरिका में काम करने वाले श्रीनिवास ने भी यही बात कही. उन्होंने जोर दिया कि जो भी सत्ता आए, उसे इंडियन कम्युनिटी की सहायता करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने भी H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड पॉलिसी में सुधार की भी सलाह दी.
यह भी पढ़ें: US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू, जानें सर्वे में किसे मिली बढ़त