US New Orleans Car Accident On New Year: न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक ने बड़ी भीड़ को कुचल दिया, जिससे 10 की मौत हो गई.
US New Orleans Car Accident On New Year: एक ओर पूरी दुनिया में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. वहीं, अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स से दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आ रही है. न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक ने बड़ी भीड़ को कुचल दिया.
इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यू ऑर्लीन्स के मेयर ने नए साल के दिन हुई इस घटना को बहुत बड़ा आतंकी हमला बताया है. न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि न्यू ऑरलियन्स दुर्घटना और गोलीबारी का संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मारा गया है.
Police gather at site of deadly incident in New Orleans where car plowed into crowd pic.twitter.com/X6wgoNWC5Q
— RT (@RT_com) January 1, 2025
मेयर ने घटना को बताया आतंकी हमला
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यह घटना कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार की सुबह 3:15 बजे (भारतीय समयानुसार बुधवार की दोपहर 2:45 बजे) हुई है. इस दौरान न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था और शुगर बाउल के शुरू होने से कुछ घंटे पहले शहर के सुपरडोम में कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल मैच आयोजित किया जा रहा था.
इसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक तेज गति से चल रहा ट्रक भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुस गया और लोगों को कुचल दिया. फिर उसने ट्रक से बाहर आकर लोगों पर गोलियां भी चलाई. इस दौरान पुलिस के जवानों से मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई भी की. न्यू ऑरलियन्स के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने कहा है कि नए साल के दिन हुई सामूहिक हताहतों की घटना एक आतंकी हमला था.
यह भी पढ़ें: Indian Foreign Policy In 2025: नए साल में कैसी होगी भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’?
तबाही मचाने पर आमादा था हमलावर
न्यू ऑरलियन्स पुलिस के प्रमुख ऐनी किर्कपैट्रिक ने एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक ड्राइवर ने सुबह करीब 3:15 बजे जानबूझकर भीड़ में गाड़ी घुसा दी. उन्होंने दावा किया कि हमलावर तबाही और नुकसान मचाने पर आमादा था. इसके साथ ही वह सड़क पर मौजूद जितने लोगों को कुचल सकता था, कुचलने की कोशिश कर रहा था.
बता दें कि न्यू ऑर्लियंस में पहले भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिली है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले साल नवंबर महीने में न्यू ऑरलियन्स परेड मार्ग और हजारों लोगों की भीड़ पर दो अलग-अलग जहगों पर गोलीबारी देखने को मिली थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे. इससे पहले साल 2017 में एक व्यक्ति ने नशे में पिकअप ट्रक चलाते हुए मुख्य मार्डी ग्रास परेड देख रहे दर्शकों की भीड़ में टक्कर मार दी. इस दौरान 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारा, 2 चौकियों पर किया कब्जा; सीमा पर कहर बनकर टूटा तालिबान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram