US Election 2024: चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अपने एजेंडा 47 (Agenda 47) पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस 10 पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.
US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस जमकर अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
दोनों ही 7 स्विंग स्टेट यानी पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, कैरोलिना, नेवादा, जॉर्जिया और एरिजोना में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कई ओपिनियन पोल्स में दोनों ही प्रत्याशियों के बीच बेहद कम मार्जिन बताया जा रहा है.
बता दें कि दोनों ही प्रत्याशियों के चुनाव का एजेंडा काफी अलग है. डोनाल्ड ट्रंप अपने एजेंडा 47 (Agenda 47) पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस 10 पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.
US Election: क्या है डोनाल्ड ट्रंप का एजेंडा 47?
चुनाव प्रचार शुरू करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा एलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह ड्रग कार्टेल को राष्ट्रपति बनते ही खत्म कर देंगे.
उन्होंने कहा था कि उन्होंने जैसे ISIS यानी इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया को जैसे खत्म किया था, वैसे ही वह इस कार्टेल को खत्म कर देंगे.
इसके अलावा उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के घर देने की भी बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि वह जब सत्ता में आएंगे, तो वह अवैध विदेशियों के लिए जो बाइडेन सरकार की ओर से दी जा रही कल्याणकारी योजना को समाप्त कर देंगे और अमेरिकी परिवारों की संपत्ति की रक्षा करेंगे.
- ड्रग कार्टेल खत्म करने का वादा
- भूतपूर्व सैनिकों को लिए घर देने का एलान
- अवैध विदेशियों के लिए सभी योजनाओं को खत्म करना
- निजी विश्वविद्यालयों की वित्तीय सहायता करके अमेरिकन अकादमी नामक संस्था में उन्हें स्थानांतरित करना
- ऑटो चलाने वाले के लिए नई योजनाओं को बनाना
- होमस्कूल परिवारों के लिए नई योजनाओं के निर्माण का वादा
- स्कूलों के बाद जल्द नौकरियां देने की घोषणा
- अमेरिका में कम दरों पर बिजली देने का वादा
- आवश्यक दवाओं के उत्पादन पर देंगे जोर
- मानव तस्करों के लिए मृत्युदंड कानून पर करेंगे विचार
- नौकरी-खत्म करने वाली नीतियों से मुक्ति
- अमेरिका की कमजोर सैन्य शक्ति का पुनर्निर्माण
- शैक्षणिक संस्थानों में कट्टरपंथी वामपंथियों और मार्क्सवादी उन्मादियों से छात्रों की सुरक्षा
- अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ से छुटकारा
- मुद्रास्फीति को रोकने और डीप स्टेट को कुचलने के लिए जब्ती कानून लागू करने का एलान
- बचपन में होने वाली गंभीर बीमारियों की बढ़ती समस्या से निपटना
- अमेरिका में नशीली दवाओं की लत से बचाव के लिए कठोर कानून
- आयोवा स्टेट फेयरग्राउंड में अमेरिकी स्वतंत्रता के 250 वर्ष पूरे होने का जश्न
- पहले दिन का कार्यकारी आदेश और अवैध लोगों के बच्चों की नागरिकता समाप्त करना
- बेघर, नशेड़ी और खतरनाक रूप से विक्षिप्त लोगों के लिए योजनाएं
- वाशिंगटन स्वैम्प के अनिर्वाचित सदस्यों को निकाल फेंकना
- सरकार से कट्टरपंथी मार्क्सवादी अभियोजकों को बर्खास्त करना
- सरकारी भ्रष्टाचार को समाप्त करना
- काउंटी और शहर संघीय सरकार के लिए इक्विटी योजना
- बैंकों को बढ़ती ब्याज दरों से देंगे राहत
- तृतीय विश्व युद्ध को रोकना
- अमेरिकियों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव लाने की बात
- भेदभावपूर्ण कार्यक्रमों को करेंगे बंद
- व्यापार घाटे को समाप्त करेंगे
- अमेरिकी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए नई व्यापार योजना
- पर्यावरण, सामाजिक और शासन से जुड़े निवेश पर प्रतिबंध
- पेंटागन, विदेश विभाग को फिर से दुरुस्त करना
- बेकाबू अपराध को रोकने पर देंगे जोर
- अमेरिका को फिर से ऊर्जा स्वतंत्र बनाने पर विचार
- चीनी जासूसी रोकना
- अमेरिका के लिए नया मिसाइल रक्षा कवच
- पूरे विश्व में तत्काल तनाव कम करने और शांति का आह्वान किया
- वामपंथी लैंगिक से बच्चों को बचाने की योजना
- अमेरिकी शिक्षा को बचाने और अभिभावकों को अधिकार वापस देने की योजना
- मेडिकेयर और सामाजिक सुरक्षा पर देंगे जोर
- चीन को अमेरिका पर कब्जा करने से रोकेंगे
- ऑनलाइन सेंसरशिप में खुफिया समुदाय की भूमिका की जांच
- करदाताओं के पैसे के दुरुपयोग पर लगाएंगे रोक
यह भी पढ़ें: US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मतपत्रों में हिंदी नहीं इस भारतीय भाषा को मिली जगह, जानें क्या है वजह
US Election: क्या है कमला हैरिस की ‘आगे बढ़ने का नया रास्ता’ योजना?
कमला हैरिस ने इस चुनाव में खुद को मध्यम वर्गीय घर में पले-बढ़े होने की बात कही है. ऐसे में वह अमेरिका के मध्यम वर्गीय परिवार को साधने पर जोर दे रही हैं.
उन्होंने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने की बात कही है. ग्रामीण क्षेत्र, छोटे शहर या बड़े शहर के लोगों के लिए बड़े मौके देने का एलान किया है.
बता दें कि उन्होंने कई मौके पर डोनाल्ड ट्रंप को तानाशाह कहा है. ऐसे में उन्होंने देश की जनता से तानाशाहों से बचाने की भी बात कही है. उन्होंने बड़े पैमाने पर योजनाएं शुरू करने की भी बात कही है. साथ ही उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है.
- घर के किराये को कम करने पर जोर
- छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने की बात
- अवैध काम करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े नियम
- स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत बनाना और उसकी लागत कम करना
- सामाजिक सुरक्षा और चिकित्सा को सुरक्षित और मजबूत बनाना
- अमेरिकी नए विचारों को समर्थन देना
- गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा को बढ़ावा देना
- बच्चों की देखभाल को सस्ता बनाना
- ऊर्जा लागत कम करना और जलवायु संकट से निपटना
- प्रजनन स्वतंत्रता को बहाल करना और संरक्षित करना
- नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करें
- बंदूक हिंसा और अपराध से सुरक्षित बनाना
- सीमाओं को सुरक्षित करना और इमिग्रेशन को ठीक करना
- ओपिओइड और फेंटेनाइल संकट से निपटना
- कानून को मजबूत बनाना
- विश्व मंच पर अमेरिका का मजबूत बनाए रखना
- अमेरिकी रक्षा में निवेश
- सेवा सदस्यों, दिग्गजों, उनके परिवारों की देखभाल के लिए योजना
यह भी पढ़ें: Himalayas: हिमालयी क्षेत्र में आई बड़ी मुसीबत ने डराया, निचले इलाकों में मच सकती है भारी तबाही!
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram