Yemen Houthi Rebels : अमेरिका ने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर यमन में भारी संख्या में हवाई हमले किए हैं. इस घातक हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Yemen Houthi Rebels : यमन में अमेरिकी आर्मी लगातार बमबारी कर रही है और इसी कड़ी में एक बार मंगलवार को भी हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर यूएस ने यमन में हवाई हमले किए. विद्रोहियों ने कहा कि राजधानी में अमेरिकी हमले में करीब 2 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. गौरतलब हो कि समुद्री व्यापार और इजराइल के लिए खतरा पैदा करने वाले हूतियों पर अमेरिकी हमले बिना किसी रोक-टोक के 10वें दिन भी जारी है. यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान का हिस्सा है जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह हूती विद्रोहियों को तबाह कर देंगे.
हूतियों को बुरी तरह से तबाह किया
राष्ट्रपति ट्रंप की पूरी कोशिश है कि वह हूतियों पर हमला करके अप्रत्यक्ष रूप से ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश करे. अभी तक अमेरिका ने उन जगहों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की जहां पर उसने बमबारी की है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार माइक वाल्ट्ज ने दावा किया है कि हमलों ने उनके प्रमुख मिसाइलर समेत हूती नेतृत्व को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. फिलहाल अभी हूतियों ने इसको एक्सेप्ट नहीं किया है.
हूतियों के गढ़ में US का हवाई हमला
यमन में एक ढही इमारत का मलबा और जमीन में फैली धूसर के धब्बे दिखाई दे रहे थे. ढही हुई इमारत के बगल में एक इमारत अभी खड़ी थी इसका मतलब है कि अमेरिकी सेना ने हमले में कम क्षमता वाले वारहेड का इस्तेमाल किया गया. हूती विद्रोहियों का कहना है कि सादा सहर के आसपास की जगहों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह हूतियों का गढ़ है और लाल सागर बंदरगाह शहर होदेदा और मारिब प्रांत, तेल और गैस क्षेत्रों का घर है जो अभी भी यमन की निर्वासित केंद्रीय सरकार के सहयोगियों के नियंत्रण में हैं. बता दें कि मंगलवार की सुबह तक यह हमले जारी है क्योंकि हूतियों ने हाल ही में इजराइल पर मिसाइल से हमला किया है.
यह भी पढ़ें- CM निवास पर भजनलाल ने सुनीं लोगों की समस्याएं, तुरंत समाधान के दिए निर्देश, कैंसर के मरीज को मिली मदद