Mamata Banerjee In Oxford University : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में दिए गए भाषण के दौरान भारी हंगामा हुआ.
Mamata Banerjee In Oxford University : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में भाषण दिया. भाषण के बीच भारी हंगामा देखने को मिला. ये हंगामा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने किया. इस दौरान उन्होंने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर भी सवाल किया.
भाषण के बीच मचा हड़कंप
यहां बता दें कि जब ममता केलॉग कॉलेज में भाषण दें रही थी तो, वहां पर कुछ छात्रों की ओर से सवाल उठाए गए जिसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि यह मामला अदालत में है, यह केस केंद्र सरकार के पास है. उन्होंने इस दौरान छात्रों को राजनीति न करने की सलाह भी दी. यह मंच राजनीति के लिए नहीं है. वहीं, छात्र ने पलटवार करते कहा कि आप बंगाल जाइए और अपनी पार्टी को और मजबूत कीजिए. इसके बाद से ममता बनर्जी का गुस्सा फुट पड़ा और भीड़ की तरफ एक फोटो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि आप मेरी यह तस्वीर देखिए, मुझे मारने की कोशिश कैसे की गई थी.

बंगाल में निवेशकों को लेकर भी आया बड़ा बयान
इतना ही नहीं, सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल में लाखों करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. वहीं, इस बात पर एक दर्शक ने उनसे विशेष निवेशों का नाम बताने को कहा. इस पर ममता ने जवाब दिया कि बहुत सारे हैं. इससे पहले कि वो कुछ बता पातीं कि दूसरे दर्शकों ने इस व्यक्ति को चुप रहने के लिए कह दिया, यह तर्क देते हुए कि यह कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है.
मुझे बोलने का मौके दें
ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आप मुझे बोलने दें, आप मेरा नहीं बल्कि संस्थान का अपमान कर रहे हैं. ये लोग हर जगह ऐसा ही करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं, मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का सम्मान करती हूं. केवल एक जाति का नाम मत लीजिए, सभी का नाम लीजिए. आप लोग जो कर रहे हैं वो सही नहीं है. उन्होंने हिदायत दीं कि मेरे अल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक मित्रों, यह राजनीति मत करो.
मां जनता के सामनेसिर झुकाऊंगी
भाषण के दौरान जब कुछ दर्शकों ने ‘गो अवे’ के नारे लगाए, तो ममता बनर्जी ने आत्मविश्वास से कहा कि दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता. दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर की तरह लड़ेगी. आप कहेंगे तो मैं आपके कपड़े धो दूंगी, आपके लिए खाना बना दूंगी लेकिन दीदी को अगर कोई झूकने के लिए बोलेगा या झुकाने की कोशिश करेगा तो मैं नहीं झुकूंगी. मैं केवल जनता के सामने सिर झुकाऊंगी.
यह भी पढ़ें: चीने से पहले दिल्ली आने चाहते थे मोहम्मद यूनुस, PM मोदी से की थी मिलने की कोशिश; नहीं मिला भाव