Ukraine–Russia War : यूक्रेनी युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप लगातार वैश्विक स्तर पर शांति की बात कर रहे हैं और उन्होंने सऊदी अरब में एक डेलीगेशन भी भेजा. जहां पर कई पॉइंट पर चर्चा हुई है और इस कड़ी में आगे भी बातचीत हो सकती है.
Ukraine–Russia War : यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के तीन साल होने जा रहे हैं और इस वॉर में सबसे ज्यादा नुकसान यूक्रेनियों को हुआ है. इसी बीच राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार युद्ध को खत्म करने की कवायद करते हुए आए हैं. इससे पहले ट्रंप की शपथ से पहले बाइडेन प्रशासन ने हमास-इजराइल युद्ध को शांत करने के लिए अहम भूमिका निभाई थी जिस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यह हमारी वजह से हुआ है अगर हम इस चुनाव को नहीं जीतते तो युद्ध शांत नहीं होता. इसी कड़ी में ट्रंप लगातार यूक्रेन-रूस यु्द्ध को भी खत्म करने के लिए शांति वार्ता के लिए मंच तैयार कर रहे हैं, इसमें एक दौर की बातचीत सऊदी अरब में हुई जहां पर अमेरिका और रूसी विदेश मंत्री शामिल हुए.
युद्ध समाप्त किया जाना चाहिए
वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने रूस के खिलाफ चले तीन साल के युद्ध के बारे में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की व्यापक स्तर पर चर्चा की और इस दौरान यूक्रेनी नेता की युद्धरत नीति पर प्रशंसा की. दूसरी तरफ इससे पहले ट्रंप ने जेलेंस्की को देश में चुनाव नहीं कराने को लेकर एक तानाशाह बताया. उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को चेतावनी दी कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए हर स्तर पर काम करें. उन्हें यूक्रेनी राष्ट्र को किसी भी जोखिम में नहीं डालना चाहिए.
डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक शांति के लिए काम कर रहे
यूक्रेन के पड़ोसी और समर्थक देश पोलिश के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि जेलेंस्की ने शुक्रवार को उन्हें फोन किया था. उस दौरान डूडा ने जेलेंस्की से कहा कि वह ट्रंप के साथ शांति वार्ता के लिए सहयोग करें. उन्होंने आगे कहा कि हम यह मानकर चलते हैं कि अमेरिका के साथ किसी शांति वार्ता के बिना यू्क्रेन में खूनी युद्ध रोका नहीं जा सकता है. इसके अलावा राष्ट्रपति डूडा ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट से कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि सद्भावना और ईमानदारी से कोई कार्य नहीं होने वाला है. वहीं, डूडा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक स्थिरता और शांति के लिए जिम्मेदारी की गहरी भावना से निर्देशित हैं. यूरोपीय संघ के शीर्ष रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अगले सप्ताह यूक्रेन को युद्ध की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर एक नए सहायता पैकेज के साथ समर्थन का एक मजबूत संदेश भेजने की योजना बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- ‘टैरिफ की धमकी देते ही BRICS टूट गया…’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा