Home International Ukraine ने Russia में किया सबसे बड़ा ड्रोन हमला, राजधानी मॉस्को में हुआ बड़ा नुकसान

Ukraine ने Russia में किया सबसे बड़ा ड्रोन हमला, राजधानी मॉस्को में हुआ बड़ा नुकसान

by Divyansh Sharma
0 comment
Ukraine ने Russia में किया अब तक सबसे बड़ा ड्रोन हमला, राजधानी मॉस्को में हुआ बड़ा नुकसान- Live Times

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने 140 से अधिक ड्रोन (Drone Attack) से रूस की राजधानी मॉस्को सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया

Russia-Ukraine war: यूक्रेन-रूस के बीच जंग 928 दिनों से जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन की सेना ने रूस पर अस तक का सबसे बड़ा हमला किया है. यूक्रेनी सेना ने 140 से अधिक ड्रोन (Drone Attack) से रूस की राजधानी मॉस्को सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया. रूस की शीर्ष अधिकारियों ने इस बड़े पैमाने पर हुए हमले की पुष्टि कर दी है. मॉस्को शहर के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि रामेंस्कॉय शहर में एक हमले को नाकाम करते समय एक बिल्डिंग की 11-12वीं मंजिल पर आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए.

पूरी रात किए गए हमले

मॉस्को (Moscow) क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने अपने टेलिग्राम चैनल पर बताया कि रात के UAV (Unmanned aerial vehicle) यानी ड्रोन हमले के दौरान रामेंस्कॉय में अपार्टमेंट इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई. बिल्डिंग की 11-12 मंजिल अपार्टमेंट में आग लग गई. दुर्भाग्यवश, एक 9 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई. बाद में उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. एक अन्य UAV ने वैसोकोवोल्टनया स्ट्रीट पर एक घर पर हमला किया. हमले में 9वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई. कुल मिलाकर रात एयर डिफेंस ने पोडॉल्स्क, रामेंस्कॉय, ल्यूबर्टसी, डोमोडेडोवो और कोलोम्ना के शहरी जिलों में 14 ड्रोन को मार गिराया.

यह भी पढ़ें: North Korea के तानाशाह ने खाई बड़ी कसम, जानें अब क्या करने वाले हैं Kim Jong Un

30 से ज्यादा उड़ानें रद्द

रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी बताया कि एयर डिफेंस 144 ड्रोन को नष्ट कर दिया. मॉस्को समेत 9 इलाकों में यह हमले किए गए. जानकारी के मुताबिक ब्रांस्क क्षेत्र में 72, मॉस्को क्षेत्र में 20, कुर्स्क क्षेत्र में 14, तुला क्षेत्र में 13, बेलगोरोद क्षेत्र में आठ, कलुगा क्षेत्र में सात, वोरोनिश क्षेत्र में पांच, लिपेत्स्क क्षेत्र में चार और ओरेल क्षेत्र में एक ड्रोन को नष्ट किया गया. हमले में झुकोव्स्की हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया गया. एयरपोर्ट के बाहर खड़ी बस में भी आग लग गई. वहीं, रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण रोसावियात्सिया से मिली जानकारी के अनुसार, 48 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर भेजा गया है. वहीं, 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं.

यह भी पढ़ें: UAE के साथ हुए 4 अहम समझौते, न्यूक्लियर पावर-गैस सप्लाई पर हुई बात; गुजरात में बनेंगे फूड पार्क

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00