TikTok Banned in US : अमेरिका में रविवार की सुबह जब लोग उठे तो एप स्टोर में टिक-टॉक ऑफलाइन दिखाने लग गया. इसके मैसेज में लिखा था कि फिलहाल अब यह एप उपलब्ध नहीं है.
TikTok Banned in US : भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok बंद हो गया है. बैन होने से पहले चीनी कंपनी ने शनिवार को इसे USA में बंद कर दिया. जब अमेरिका में यूजर्स ने एप खोलने की कोशिश की तो उसमें लिखा आया कि दुर्भाग्य से आप TikTok का यूज नहीं कर सकते हैं. दरअसल रविवार को अमेरिका में नया कानून लागू होने के बाद एप स्टोर से टिक टॉक को डिलीट कर दिया गया. स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद मैसेज में लोगों को देखने को मिला ‘सॉरी’. साथ ही यूजर्स ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद ग्रहण करने के बाद इसके समाधान की दिशा में जरूर काम करेंगे.
कानून बनने के बाद प्रभाव में आया नियम
राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से अप्रैल 2024 में एक कानून को मंजूरी मिलने के बाद इसको अब प्रभावी बनाया गया है. यह कानून अमेरिका में चीनी कंपनियों के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को होस्ट करने से रोकता है. यह कानून तब तक लागू रहेगा जब तक चीनी कंपनियां अमेरिकी या उसकी सहयोगी कंपनी को बेच नहीं देती हैं. हालांकि, टिकटॉक को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद राहत मिल सकती है. इसके अलावा एप ने आने वाले संदेश में कहा है कि हमें उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने के बाद इस पर सकारात्मक कदम जरूर उठाएंगे और उनकी तरफ से भी इशारा किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट से भी मिला झटका
TikTok और CapCut दोनों एप ने शनिवार को कहा कि हमें खेद है कि TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिकी कानून 19 जनवरी को प्रभावी होगा लेकिन हम उससे पहले सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं. साथ ही जल्द से जल्द सेवाओं को बहाल किया जाए इसके लिए भी जरूरी चीजों पर विचार कर रहे हैं. वहीं, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से टिकटॉक को झटका लगा है और कोर्ट ने बाइडेन प्रशासन की तरफ से लगाए प्रतिबंध से सहमति दर्ज की है. दूसरी तरफ अमेरिकी सांसदों ने कहा कि टिकटॉक को इतनी भारी संख्या में यूज करना चीन की बड़े पैमाने पर डेटा तक पहुंच होना, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हा सकता है. इसके अलावा कई इन्फ्लुएंसर और बिजनेस पूरी तरह से TikTok पर निर्भर है. लेकिन वह भी इस एप को जल्द हटा देंगे.
यह भी पढ़ें- अमीर होने से पहले बूढ़ा हो जाएगा चीन, बढ़ी जिनपिंग की टेंशन, जानें क्या है जनसंख्या से जुड़ा मामला