Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान 29 साल बाद बड़े ICC क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इस बीच आतंकियों ने एक शहर में कहर बरपा दिया है.
Terrorist Attack In Pakistan: ICC यानि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद चैंपियंस ट्रॉफी की बुधवार से शुरुआत होने वाली है. पाकिस्तान करीब 29 साल बाद किसी बड़े ICC क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इस बीच आतंकियों ने एक शहर में कहर बरपा दिया है. इस बीच आतंकियों ने पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में सात लोगों को मौत के घाट के उतार दिया.
AK-47 से लैस से थे आतंकी
दरअसल, यह हमला बलूचिस्तान के बरखान जिले में एक हाई-वे पर हुआ है. मंगलवार देर रात आतंकियों ने पहले एक बस को रोकने के लिए पहले टायर पंचर कर दिया. इसके बाद बंदूकधारी आंतकी बस में घुसे और सभी से पहचान पत्र दिखाने की मांग की. इस दौरान बस में जितने भी पाकिस्तानी पंजाबी सवार थे उन्हें बस से उतार दिया और एक पहाड़ी की ओर लेकर चले गए. सभी को लाइन में खड़ा कर मौत के घाट उतार दिया. बस बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से मुल्तान की ओर जा रही थी. वहीं, मारे गए सभी बुरेवाला के निवासी थे.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज चैनल ने हादसे में जिंदा बचे एक यात्री के हवाले से बताया कि 7 लोगों समेत उसके भाई अदनान को बस से उतार लिया गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. यात्री ने बताया कि AK-47 से लैस हमलावरों ने यात्रियों को मारने से पहले उनके पहचान पत्र की जांच की. उन्होंने आगे बताया कि उसका अपना पहचान पत्र अंग्रेजी में था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. इस हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. घटना के बाद अस्पताल और आस-पास के इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. हमलावरों की संख्या करीब 10-12 बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, संसद में पेश किया प्रस्ताव, जानें कैसे जिहाद को फिर से कर रहा जिंदा!
बस में सवार थे कुल 45 यात्री
वहीं, बस में कुल 45 यात्री सवार थे. बस रोकने के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग भी की थी. पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बस आने से पहले ही आतंकी घात लगाकर बैठे थे. पाकिस्तानी रक्षा बलों ने लक्षित हत्याओं की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकी निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति के दुश्मनों का यह कायरतापूर्ण हमला असहनीय है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में ICC इवेंट की मेजबानी की थी. इसके बाद साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से कई ICC इवेंट कैंसिल कर दिए गए थे. इसके बाद साल 2019 में पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी मिलनी शुरू हुई. इस हमले के बाद से कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने वाले मैचों से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी है.
यह भी पढ़ें: कार में बैठा था दुश्मन, आसमान से गिरा बम और… इजराइल ने हमास के कैडर को मार गिराया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram