Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार यानी आज 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक तक महसूस किए गए हैं.
Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को यानी आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. झटके इतने तेज थे कि लोग डर की वजह से अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक अभी तक यहां पर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, दोनों की तीव्रता 6 और 7 के आसपास मापी गई है. इतना ही नहीं भूकंप के झटके 900 किलोमीटर दूर थाईलैंड तक महसूस किए गए हैं. बैंकॉक में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि म्यांमार रुक-रुककर लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था.
เชี่ยยยยยยยยยยยยยยย!!!!#แผ่นดินไหว pic.twitter.com/7YdbSgKWmH
— โอยีฟ ซาคากุจิ(@oyivelloud) March 28, 2025
बैंकॉक में भी दिखा भूकंप का असर
यहां बता दें कि म्यांमार के अलावा बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में करीब एक करोड़ 70 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं. घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक में भूकंप के बाद लोगों को भागकर सड़कों पर आते हुए देखा गया है. ऊंची इमारतों वाले कॉन्डोमिनियम और होटलों में मौजूद लोग बाहर निकल आए.

भारत में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भारत के भी कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. म्यांमार के सागाइंग में पृथ्वी के10 किलोमीटर गहराई में था. इसके झटके पूर्वोत्तर भारत के राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में महसूस किए गए. वहीं, कोलकाता और इंफाल में भी इसके झटके महसूस हुए हैं.
यह भी पढ़ें: चीने से पहले दिल्ली आने चाहते थे मोहम्मद यूनुस, PM मोदी से की थी मिलने की कोशिश; नहीं मिला भाव