Blast in Suth West Pakistan : पाकिस्तान से एक बार फिर बम धमाके की खबर सामने आई है. बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में धमाका हुआ है जहां 7 लोगों की मौत हो गई.
1 November, 2024
Blast in Suth West Pakistan : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत धमाकों से एक बार फिर थर्रा उठा है. यहां पर शुक्रवार को रिमोट कंट्रोल से किए गए विस्फोट में 5 स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तानी डॉन न्यूज पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक पर एक स्कूल के पास सुबह करीब 8 बजकर 35 मिनट पर विस्फोट हुआ.
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
बलूचिस्तान प्रांत के डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई कहा कि ऐसा लग रहा है कि मोटरसाइकिल से जुड़े एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पुलिस मोबाइल वाहन के पास विस्फोट कर उड़ा दिया गया. नईम बाजई ने बताया कि इस घटना में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पांच स्कूल के बच्चें भी शामिल हैं. साथ ही हमले में 22 लोग घायल भी हुए हैं. डॉन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, हमले में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तानी खबरों के अनुसार, धमाका इतना भयंकर है कि इसमें मौतों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है, फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में किया आपातकाल घोषित
खबरों के अनुसार, विस्फोट में एक पुलिस वैन और कई ऑटो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट होने के बाद अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों, फार्मोसिस्टों, स्टाफ नर्सों और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को बुला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- दिलचस्प हुआ राष्ट्रपति पद का चुनाव, प्रवासी भारतीयों ने खोले पत्ते; ये नेता बनेगा US का प्रेसिडेंट!