Shriram Singh Murder In America: श्रीराम सिंह की अमेरिका में हुई हत्या उनके जन्म स्थान (गोंडा उत्तर प्रदेश) पर शोक की लहर है और यहां से जल्द इंसाफ की मांग उठने लगी है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले भारतीय शिक्षाविद श्रीराम सिंह की अमेरिका में हुई हत्या ने हजारों किलोमीटर दूर परिवारवालों को हिलाकर रख दिया है. 58 वर्षीय शिक्षाविद श्रीराम सिंह की 20 नवंबर (बुधवार) को जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से उनके गृहनगर उत्तर प्रदेश के गोंडा में मातम पसरा हुआ है. वह करीब चार दशक से अमेरिका में रह रहे थे. शिक्षाविद डॉ. श्रीराम सिंह की हत्या ने उनके जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तुलसीपुर माझा के लोगों को हैरान कर दिया है. घर पर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार इस खबर से सदमे में हैं.
Shriram Singh Murder: भतीजी ने जताया लूट के चक्कर में हत्या का शक
आंचल सिंह (भतीजी) का कहना है कि वह बिजनेस पर गए थे. वापसी में उनकी तबीयत कुछ खराब थी. उन्होंने करीब 12 बजे कॉल किया कि हां मैं वापस आ रहा हूं फिर उसके बाद हम मिसिंग की रिपोर्ट लिखवाई. उनका शव बराम अभी तक हम लोगों को पता नहीं चला है कि हत्या की वजह क्या है? इसकी जांच अभी चल रही है लेकिन हम लोगों को ये है कि उनको कुछ राइवलरी के थ्रू लूट के चक्कर में किसी ने मार दिया है.
यह भी पढ़ें: Guyana National Award : गुयाना का ‘एक्सीलेंस अवॉर्ड’ मिलने पर क्या बोले नरेन्द्र मोदी
Shriram Singh Murder: विनम्र और उदार थे श्रीराम सिंह
करीबी रिश्तेदार राम प्रकाश सिंह का कहना है कि यहां आते थे तो बड़े सरल थे. आते थे तो हर गांव में हर घर में सबसे मिलते थे, बैठते थे सबका सुख दुख पूछते थे. खेल के बड़े प्रेमी थे और एक अच्छे इंसान थे. वहां पढ़ के गए वहां प्रोफेसर हो गए उसके बाद में जो है नौकरी छोड़ करके वहां अपना व्यवसाय करने लगे तो बाद में इस समय सूचना मिली कि यहां से जानकारी मिली परिवार वालों से कि वहां किसी ने उनकी हत्या कर दी है. कोई व्यवसाय पार्टनर कैसे किसने किया लेकिन यहां से कोई जा ही नहीं पा रहा है वीजा नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Awards: गुयाना से पहले PM मोदी को किन-किन देशों में किया जा चुका है सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट