Bangladesh Sheikh Hasina: BNP ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को लेकर उम्मीद जताई है कि भारत शेख हसीना को मुकदमे के लिए बांग्लादेश वापस भेज देगा.
Bangladesh Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. UN यानि संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के बांग्लादेश में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत सरकार शेख हसीना का प्रत्यर्पण कर देगा. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ने इसी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को लेकर उम्मीद जताई है कि भारत सरकार शेख हसीना को मुकदमे के लिए बांग्लादेश वापस भेज देगी.
1,400 लोगों के मारे जाने का अनुमान
दरअसल, एक दिन पहले बांग्लादेश में OHCHR यानि मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई और अगस्त में हुए विरोध प्रदर्शनों से संबंधित मानवाधिकार उल्लंघन और दुर्व्यवहार से संबंधित जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट में एक जुलाई से 15 अगस्त तक की अवधि को शामिल किया गया है. बता दें कि इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाने के लिए पड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. हिंसक आंदोलन के दौरान कई दिनों तक शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग समर्थकों और हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमले हुए थे.
रिपोर्ट में कहा गया कि शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों और अन्य लोगों पर दमनात्मक कार्रवाई की थी. इस दौरान सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश की पूर्व सरकार और सुरक्षा एवं खुफिया सेवाओं से जुड़े अधिकारी छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के दौरान गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों में संलिप्त थे. OHCHR ने अनुमान लगाया है कि 45 दिनों में लगभग 1,400 लोग मारे गए होंगे.
यह भी पढ़ें: अवैध प्रवासी, चीन पर दबाव और टैरिफ… जानें मोदी-ट्रंप की बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा
शेख हसीना को बताया फासीवादी
ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की BNP यानि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बड़ी मांग की है. उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि शेख हसीना के आदेश पर बांग्लादेश में सामूहिक हत्याएं, मानवाधिकार उल्लंघन और लोकतंत्र और संस्थानों का विनाश किया गया.
उन्होंने दावा किया कि रिपोर्ट से यह साबित होता है कि शेख हसीना एक फासीवादी हैं, जिन्होंने देश के लोगों को प्रताड़ित, सताया और मारा है. मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह शेख हसीना और उनके साथियों को तुरंत बांग्लादेश वापस भेजे.
बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने भी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने कहा कि बांग्लादेश ने पहले ही भारत को उसके प्रत्यर्पण की मांग करते हुए दस्तावेजों का एक पूरा सेट भेज दिया है. अब जरूरत पड़ने पर और आवश्यकता पड़ने पर हम रिमाइंडर भी जारी करेंगे.
यह भी पढ़ें: क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? जानें यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को सता रहा है किस बात का डर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram