S. Jaishankar On USAID Funding : दिल्ली यूनिवर्सिटी लिट्रेचर फेस्टिवल में बोलते हुए विदेख मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को लेकर चिंता जाहिर की है जिसमें भारत को 21 मिलियन डॉलर दिए गए हैं.
S. Jaishankar On USAID Funding : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी लिट्रेचर फेस्टिवल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को लेकर चिंता जाहिर की है जिसमें कहा गया है कि भारत के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए गए हैं. इस मद्दे को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दिए गए सभी बयानों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि तथ्य सामने आएंगे.
जांच कर रही है सरकार
विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका से मिले संकेतों की मानें तो कुछ गतिविधियों के पीछे एक कोई न कोई उद्देश्य था. जिससे किसी विशेष विमर्श या दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जा रहा था. उन्होंने साफ किया कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है और ऐसे संगठनों की जिम्मेदारी ली है जो अपनी गतिविधियों के बारे में पारदर्शिता बनाए रखें. एस जयशंकर ने कहा कि सरकार इस बात का पता लगाएगी कि क्या किसी प्रकार की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां की गई हैं.
इन मुद्दों पर देना होगा ध्यान
विदेश मंत्री ने साफ कहा कि USAID को भारत में कार्य करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वह सद्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए दी गई थी. अब जब अमेरिका से यह संकेत मिल रहे हैं कि कुछ गतिविधियां इस उद्देश्य के विपरीत थीं, तो सरकार को इस पर कड़े एक्शन लेने होंगे. जयशंकर ने कहा कि अगर कोई दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो देश को इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
यहां बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मियामी में एक कार्यक्रम के दौरान भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए USAID की ओर से 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की फंडिंग को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने आशंका जताई थी कि यह पैसा किसी विशेष दल को चुनाव जिताने के मकसद से दिया गया था. ट्रंप के इस बयान के बाद भारत में इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है. इसके चलते कांग्रेस और BJP के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: 21 मिलियन डॉलर को लेकर थम नहीं रहा है बवाल, जानें USAID फंडिंग पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप