Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि युद्ध खत्म होने के बाद यूक्रेन की रक्षा के लिए फिर से अमेरिका आगे नहीं आएगा.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अपने सहयोगी अमेरिका पर भरोसा नहीं रह गया है. उन्होंने रूस से सुरक्षा के लिए यूरोप की सेना के गठन का आह्वान किया है. उन्होंने दावा किया है कि युद्ध खत्म होने के बाद यूक्रेन की रक्षा के लिए फिर से अमेरिका आगे नहीं आएगा. वोलोडिमिर जेलेंस्की का बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर ली है.
युद्ध खत्म करने की सौदों पर भी दिया बड़ा बयान
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शांति वार्ता शुरू करने पर सहमति के बाद हम पीठ पीछे किए गए सौदों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मैं मानता हूं कि समय आ गया है कि यूरोप की सशस्त्र सेनाओं का निर्माण किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले म्यूनिख में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यह स्पष्ट कर दिया कि यूरोप और अमेरिका के बीच दशकों पुराने संबंध समाप्त हो रहे हैं.
साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि अब हम इस संभावना से इन्कार नहीं कर सकते कि अमेरिका यूरोप को उस मुद्दे पर नहीं कह सकता है, जो उसके लिए खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि कई नेताओं ने यूरोप के बारे में बात की है कि उसे अपनी सेना की जरूरत है. बता दें कि यूरोपीय सेना का गठन एक ऐसी योजना है, जिसमें अमेरिका पर निर्भरता खत्म करने के लिए अपनी सेना का निर्माण करना. इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: क्या भारत बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को भेजेगा वापस? जानें UN की रिपोर्ट ने क्यों बढ़ाई टेंशन
एक दिन पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने दी है चेतावनी
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जोर देकर कहा कि तीन साल के बड़े पैमाने पर हुए युद्ध ने साबित कर दिया है कि हमारे पास पहले से ही एक यूरोपीय सैन्य बल की नींव है और जब हम यह युद्ध लड़ रहे हैं और शांति और सुरक्षा के लिए आधार तैयार कर रहे हैं, तो हमें यूरोप की सशस्त्र सेनाओं का निर्माण करना होगा. बता दें कि एक एक दिन पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने चेतावनी दी कि यूरोप को रक्षा के मामले में बड़े पैमाने पर कदम उठाने की जरूरत है.
साथ ही यूरोपीय लोकतांत्रिक देशों पर बड़ा हमला बोला. वहीं, कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी. इस पर वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति से बात करने से पहले उन्हें हम लोगों से बात करनी चाहिए थी. बाद में डोनाल्ड्र ट्रंप ने वोलोडिमिर जेलेंस्की को फोन कर कहा था कि युद्ध खत्म करने के लिए उन्हें भी शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कांगो में जा सकती है लाखों लोगों की जान! इस बार रक्तपात की कहानी लिखेगा M23 विद्रोही गुट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram