Russia-Ukraine War: अमेरिका के यूक्रेन दूत ने यूरोप को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शांति वार्ता में यूरोप को शामिल नहीं किया जाएगा.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काम शुरू कर दिया है. इस बीच अमेरिका के यूक्रेन दूत ने यूरोप को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए आयोजित की जाने वाली शांति वार्ता में यूरोप को शामिल नहीं किया जाएगा. ऐसे में इस शांति वार्ता में सिर्फ अमेरिका के साथ यूक्रेन और रूस के उच्च अधिकारी ही शामिल होंगे. इस फैसले से यूक्रेन को लेकर कई तरह की कयासों ने जन्म ले लिया है.
यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी यूरोप के भरोसे
दरअसल, अमेरिका के यूक्रेन दूत कीथ केलाग ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन शांति वार्ता में यूरोप को शामिल नहीं किया जाएगा. कीथ केलाग ने शनिवार को म्यूनिख में आयोजित वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि अमेरिका इस शांति वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभाएगा. वहीं यूक्रेन और रूस इसके दो प्रमुख पक्ष होंगे. बता दें कि इससे पहले अमेरिकी सरकार ने यूरोपीय देशों को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या वह यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में क्या योगदान दे सकते हैं. अमेरिकी अधिकारी यूरोपीय देशों से संपर्क कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि वह यूक्रेन के लिए कितने सैनिकों को तैनात करने के लिए तैयार हैं.
ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हालिया बयानों ने भी यह भी स्पष्ट कर दिया है कि NATO में शामिल यूरोपीय देश ही यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी प्राथमिकता से लेंगे. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति की वजह से यह फैसला लिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इन फैसलों का असर यूक्रेन समेत यूरोपीय देशों की सुरक्षा पर भी पड़ेगा. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर यूरोपीय नेताओं ने कहा कि वह वार्ता से बाहर रखे जाने को स्वीकार नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: कांगो में जा सकती है लाखों लोगों की जान! इस बार रक्तपात की कहानी लिखेगा M23 विद्रोही गुट
यूरोपीय सेना के गठन की हो रही मांग
फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने कहा है कि यूरोपीय लोगों की भागीदारी के बिना हम चर्चा नहीं कर सकते हैं. NATO महासचिव मार्क रूट ने भी यूरोपीय लोगों से एकजुट होकर फैसले लेने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि मैं अपने यूरोपीय मित्रों से कहूंगा कि शांति वार्ता में शामिल हों और रक्षा के बजट को बढ़ाएं. बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की ने शनिवार को ही यूरोपीय सेना के गठन का आह्वान किया है.
उन्होंने भी साफ तौर पर कहा है कि उन्हें अमेरिका से सुरक्षा का भरोसा नहीं रह गया है और उनके देश को अमेरिकी प्रशासन से सम्मान केवल एक मजबूत सेना की बदौलत ही मिलेगा. साथ ही कहा कि यूक्रेन शांति वार्ता के लिए अपने पीठ के पीछे किए गए सौदे को स्वीकार नहीं करेगा. बता दें कि अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने भी 12 फरवरी को कहा था कि निर्भरता को बढ़ावा देने वाले असंतुलित संबंधों को अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही कहा था कि यूरोपीय देशों को सामने से नेतृत्व करना चाहिए, ताकि अमेरिका चीन को रोकने पर प्राथमिकता दे सके.
यह भी पढ़ें: US पर नहीं रहा ‘भरोसा’, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कर दिया खुद की सेना बनाने का आह्वान, बढ़ेगी टेंशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram