Russia-Ukraine War: मास्को के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित एक खुफिया अपार्टमेंट परिसर में विस्फोट हुआ. इसमें मारा गया व्यक्ति कोई आम इंसान नहीं था.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में यूक्रेन ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के ऑपरेशन की याद दिला दी है. दरअसल, मास्को के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित एक खुफिया अपार्टमेंट परिसर में विस्फोट हुआ. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मारा गया व्यक्ति कोई आम इंसान नहीं था. हमले में यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने वाले आर्बट बटालियन के संस्थापक आर्मेन सरकिस्यान को निशाना बनाया गया है. वह पूर्व सैनिक भी रह चुके हैं.
आर्बट बटालियन के संस्थापक की हुई मौत
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक सोमवार को उत्तर-पश्चिमी मॉस्को में मोस्कवा नदी के तट पर स्थित आले पारुसा आवासीय परिसर की एक इमारत में एक विस्फोट हुआ. इस हमले में क व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक विस्फोट एक अज्ञात उपकरण के कारण हुआ, जो पहली मंजिल की लॉबी के लिफ्ट में लगाया गया था.
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने वाले आर्बट बटालियन के संस्थापक आर्मेन सरकिस्यान को निशाना बनाने के लिए धमाका किया गया था. धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आर्मेन सरकिस्यान को कुख्यात यूक्रेनी मिरोटोवर्ट्स डेटाबेस में रखा गया था, जो यूक्रेनी वेबसाइट है. इस पर यूक्रेन के दुश्मनों की लिस्ट जारी की जाती है. इसे किल लिस्ट भी कहा जाता है. ऐसे में आर्मेन सरकिस्यान की मौत ने रूस की सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप-पुतिन की होगी मुलाकात! दो मुस्लिम देशों में रूसी अधिकारियों ने डाला डेरा, जल्द होगी घोषणा
हमले में 1 किलो TNT का किया इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक विस्फोटक उपकरण सोमवार की सुबह लगाया गया. बताया जा रहा है उपकरण में कुल 1 किलो TNT या कोई अन्य विस्फोटक था. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि किसी डिलीवरी करने वाले व्यक्ति या किसी कंपनी के कर्मचारी ने विस्फोटक उपकरण को इस खुफिया आवासीय परिसर में छिपाकर रखा हो. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दो साल पहले स्थापित आर्बट बटालियन ने शुरू में डोनबास में यूक्रेनी सेनाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
Armen Sarkisyan, the founder of the Arbat Battalion, a paramilitary unit reportedly made up of ethnic Armenians recruited from prisons, was killed when an explosive device with a yield of up to 1kg of TNT detonated in the lobby of his apartment building. pic.twitter.com/7oganKc08t
— Novaya Gazeta Europe (@novayagazeta_en) February 3, 2025
पिछले साल यूक्रेन के बड़े पैमाने पर आक्रमण को विफल करने के लिए इसे कुर्स्क क्षेत्र में फिर से तैनात किया गया था. ऐसे में आर्मेन सरकिस्यान को यूक्रेनी वेबसाइट मिरोटोवर्ट्स डेटाबेस ने किल लिस्ट में रखा था. इस मामले में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा है कि रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियां विशिष्ट आवासीय परिसर में हुए विस्फोट की जांच कर रही हैं. जानकारी स्पष्ट की जा रही है. अभी हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कांगो में M23 विद्रोही गुट का ‘तांडव’, 773 लोगों को मारा; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram