Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोडिमिर जेलेंस्की को तानाशाह बताते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसा युद्ध छेड़ने के लिए राजी कर लिया, जिसे कभी जीता ही नहीं जा सकता.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में हर दिन नाटकीय मोड़ देखने को मिल रही है. एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को जमकर सुनाया है. उन्होंने वोलोडिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन का तानाशाह बताते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करके एक ऐसा युद्ध छेड़ने के लिए राजी कर लिया, जिसे कभी जीता ही नहीं जा सकता था. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने जो पैसा यूक्रेन भेजा था, उसका आधा हिस्सा गायब हो गया है. ऐसे में यूक्रेन समेत यूरोपीय देशों की टेंशन बढ़ गई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को भी जमकर सुनाया
अपने एक X पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि जरा सोचिए, एक सफल हास्य अभिनेता वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करके एक ऐसा युद्ध छेड़ने के लिए राजी कर लिया है, जिसे जीता नहीं जा सकता. यह एक ऐसा युद्ध होगा जो अमेरिका के बिना ही होगा और डोनाल्ड ट्रंप कभी भी समझौता नहीं कर पाएंगे. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने यूरोपीय देशों की तुलना में 200 अरब डॉलर अधिक खर्च किया है और यूरोप का पैसा गारंटीड है, लेकिन अमेरिका को कुछ भी वापस नहीं मिलेगा.
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोसते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वोलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि हमने उन्हें जो पैसा भेजा था, उसका आधा हिस्सा गायब हो चुका है. वोलोडिमिर जेलेंस्की चुनाव कराने से इन्कार कर रहे हैं. बिना चुनाव के तानाशाह को बेहतर होगा कि वह संघर्ष को खत्म करने के लिए तेजी से आगे बढ़ें, वरना उनके पास देश नहीं बचेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए सफलतापूर्वक बातचीत कर रहे हैं, जो केवल डोनाल्ड ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ही कर सकता है. जो बाइडेन ने कभी प्रयास नहीं किया. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के लिए बहुत बुरा काम किया है और उनका देश बिखर गया है. बता दें कि वोलोडिमिर जेलेंस्की का कार्यकाल साल 2024 में खत्म हो चुका है. वोलोडिमिर जेलेंस्की का पांच साल का कार्यकाल 2024 में समाप्त होना था, लेकिन यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू है, जिसके तहत चुनाव नहीं हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन ने की बात, इस मुद्दे को क्यों छिपा रहे अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति?
वोलोडिमिर जेलेंस्की को मिली चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से बीच विवाद गहरा गया है. एक दिन पहले ही वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस का एजेंडा को दोहरा रहे हैं. बता दें कि एक दिन पहले ही वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि रेयर अर्थ मटेरियल तक पहुंच वाला अमेरिका का प्रस्ताव अनुचित है. ऐसे में माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप इसी बयान पर भड़के हैं.
वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी बुधवार को वोलोडिमिर जेलेंस्की को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बारे में बुरा बोलने के खिलाफ चेतावनी दी. यूरोपीय देशों का मानना है कि इससे रूस को बड़ा फायदा हो सकता है. डोनाल्ड ट्रंप के बयान से यह स्पष्ट हो चुका है कि राष्ट्रपति पद पर अपने कार्यकाल के एक महीने से भी कम समय में डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध पर अमेरिकी नीति को उलट दिया. इसके जवाब में यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने अपने X पोस्ट में कहा कि कोई भी उनके देश को झुकने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. हम अपने अस्तित्व के अधिकार की रक्षा करेंगे.
दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन के लगभग 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है और धीरे-धीरे लेकिन लगातार पूर्वी क्षेत्र पर भी नया कब्जा कर रहा है. हाल के दिनों में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के यूक्रेन संबंधी कदमों से यूरोपीय अधिकारी स्तब्ध और अचंभित रह गए हैं. इसी बीच पेरिस में यूरोपीय नेताओं की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जल्दबाजी में आयोजित किया था. इसमें यूक्रेन को समर्थन देने और यूरोप की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई. ऐसे में माना जा रहा है कि यूरोप में फिर से तनाव बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या जेलेंस्की ने पहले ही भांप ली थी ट्रंप की नीयत? रेयर अर्थ मटेरियल को लेकर कह दी बड़ी बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram