Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि अमेरिका के कुछ अधिकारी रूस के संपर्क में हैं और कहा कि हम बात करेंगे.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा एलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के बारे में रूस के साथ पहले ही बहुत गंभीर चर्चा की है और वह जल्द ही इस भीषण संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्रवाई कर सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि डोनाल्ड ट्रंप युद्ध को खत्म कराने के लिए कौन सा बड़ा फैसला ले सकते हैं.
जंग जल्द खत्म होने का दिया संकेत
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों के बात करते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि अमेरिका के कुछ अधिकारी रूस के संपर्क में हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-कौन से अधिकारी रूस के साथ संपर्क में हैं. इस दौरान जब उनसे से पूछा गया कि क्या उन्होंने रूसी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधे बातचीत की है, तो इस उन्होंने कहा कि मैं ऐसा अभी नहीं करना चाहता.
#Russia #Putin #Trump2025 #Ukraine
— ⋆TellMeSweetLittleLies⋆ (@Intent_A) February 1, 2025
Trump says he's having discussions with Russia to end that "terrible war" in Ukraine pic.twitter.com/9N9i7hj8aS
उन्होंने यह भी कहा कि हम बातचीत करेंगे और मुझे लगता है कि शायद कुछ ऐसा करेंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने आगे कहा कि हम उस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर मैं उस समय राष्ट्रपति होता तो वह युद्ध शुरू ही नहीं होता. इस दौरान उन्होंने संकेत दिया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही इस भीषण संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्रवाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को बचाएंगे एलन मस्क, जानें क्या है SpaceX का Crew Dragon
व्लादिमीर पुतिन ने भी की तारीफ
दूसरी ओर, रूसी सरकारी टेलीविजन के साथ इंटरव्यू में व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अपने इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ में कहा था कि वह चतुर और व्यावहारिक व्यक्ति हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान अमेरिकी हितों पर केंद्रित है. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ अपने रिश्तों पर भी बड़ा बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि हमारे मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमेशा से ही कारोबारी, व्यावहारिक लेकिन भरोसेमंद संबंध रहे हैं. मैं उनसे असहमत नहीं हो सकता कि अगर वह साल 2020 में राष्ट्रपति होते, तो साल 2022 में यूक्रेन में जो संकट पैदा हुआ, उसे टाला जा सकता था. बता दें कि साल 2020 में चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति का यह बयान साल डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें: Philippines: चीन की दादागिरी खत्म! टाइफॉन मिसाइल सिस्टम चलाना सीखेंगे फिलीपीन्स के सैनिक
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram