Zelensky Trump Clash : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई व्हाइट हाउस में अनबन से हर कोई हैरान है. इस बीच रूस ने इस बहस पर खुशी जताई है.
Zelensky Trump Clash : अमेरिका पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की कैमरे के सामने तीखी बहस देखने को मिली. रूस से युद्ध खत्म करने पर बात करने पहुंचे जेलेंस्की ने ट्रंप से ही लड़ाई मोल ले ली. अब इस बहस के मजे लेते हुए रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर तंज कसा है. रूस ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस पर खुशी जताई और कहा कि वो इसी के हकदार थे. रूस ने कहा कि ये लड़ाई मॉस्को के लिए एक तोहफा है, जो ट्रंप की नई सरकार के साथ बेहतर संबंध बनाने पर काम कर रहा है.
WATCH IN FULL: All 46 minutes of the Oval Office meeting between President Donald J. Trump and President Zelenskyy pic.twitter.com/L88QejnhRA
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) February 28, 2025
ट्रंप ने दी धमकी
यहां बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेस्की के बीच हुई इस तीखी बहस को लेकर अमेरिकी मीडिया ने कहा कि इसके पहले किसी मेहमान पर अमेरिकी राष्ट्रपति इतना हमलावर नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने रूस को उसके हाल पर छोड़ देने की धमकी भी दें डाली. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अब जेलेस्की कहां जाएंगे.
अमेरिका क्या चल रहा है कोई चाल?
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को कमजोर करने के लिए यूक्रेन को मोहरा बनाया था. इसके चलते वलोडिमिर जेलेस्की ने पुतिन से लड़ाई मोड ले ली थी. लेकिन, अब ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही सब कुछ बदल गया है. ट्रंप चाहते हैं कि जेलेस्की जलद से जल्द पुतिन के साथ समझौता कर लें, नहीं तो वह यूक्रेन को उसके हाल पर छोड़ देंगे और साथ मदद भी रोक देंगे.
ट्रंप ने यूक्रेन के लोगं को जाने के लिए कहा
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहस के बाद से जेलेंस्की और ट्रंप अलग-अलग कमरे में चले गए. उसके बाद ट्रंप ने यूक्रेन के लोगों को वहां से जाने के लिए कह दिया. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने इसका विरोध किया और कहा कि वे बातचीत जारी रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. तयशुदा संयुक्त प्रेस वार्ता भी रद्द कर दी गई है.
रूस ले रहा है मजे
वहीं, इस बहस के बाद से रूस के खुशी का ठिकाना नहीं है. इस मामले को लेकर पुतिन ने कहा कि वह बातचीत तब ही करेंगे जब कीव के लोग उनकी रखी गई सभी मांगों को मान जाएंगे. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें रूस के कब्जे को पूरे चार यूक्रेनी क्षेत्रों तक बढ़ाना भी शामिल है.
NATO ने दी जेलेंस्की को सलाह
इन सभी मामलों को देखते हुए NATO के महासचिव मार्क रुटे ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को सलाह देते हुए कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सुधारने के लिए रास्ता खोजें. मीडिया से बात करते हुए रुटे ने कहा कि जेलेंस्की से स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन के साथ अपने संबंधों को फिर से मजबूत करने का कोई तरीका ढूंढना होगा.
यह भी पढ़ें: क्या है गोल्ड कार्ड जिसके लिए देने होंगे 5 मिलियन डॉलर, ट्रंप ने किया बड़ा एलान; जानें पूरी डिटेल