QUAD Countries: बैठक में QUAD देशों के विदेश मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की ओर से होने वाली किसी भी एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है.
QUAD Countries: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालते ही QUAD (Quadrilateral Security Dialogue) में शामिल अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने चीन को कड़ा संदेश दिया है. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल हुए क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक बाद बैठक की है. बैठक में विदेश मंत्रियों ने चीन की ओर से होने वाली किसी भी एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है.
भारत करेगा क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी
दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया से पेनी वोंग और जापान के ताकेशी इवाया के साथ पहली बड़ी बैठक की. एक घंटे तक चली बैठक के बाद चारों विदेश मंत्रियों ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्वाड नेतृत्व शिखर सम्मेलन की एक बार फिर से पुष्टि की है.
बता दें कि इस साल क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी भारत में होने वाली थी, बाद में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन इसे अमेरिका के विलमिंगटन में आयोजित करने के इच्छुक थे. इस बैठक के बाद संयुक्त बयान में चारों नेताओं ने एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कानून का शासन, लोकतांत्रिक मूल्य, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखा जाएगा और उनकी रक्षा भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर बांग्लादेश ने दी भारत को गीदड़ भभकी, क्या चीन है इसकी वजह?
हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चीन करता है दावा
संयुक्त बयान में कहा गया कि चारों देश इस बात पर सहमत हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानून, आर्थिक अवसर, शांति, स्थिरता सभी के लिए विकास और समृद्धि का आधार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हम किसी भी एकतरफा कार्रवाई का भी कड़ा विरोध करते हैं, जो किसी कार्रवाई के जरिए यथास्थिति को बदलने की कोशिश करती है.
इसके साथ ही चारों देशों ने कहा कि हम आने वाले महीनों में क्वाड के काम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं और भारत की ओर से होने वाले क्वाड लीडर्स समिट की तैयारी के लिए हम हमेशा मिलेंगे. बता दें कि चीन दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा करता है. वहीं, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस पर अपना दावा करते हैं. इसे लेकर क्वाड देशों ने बड़ा बयान जारी किया है.
यह भी पढ़ें: अब TikTok खरीदेंगे एलन मस्क! डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत; जानें क्या है 75 दिन वाला प्लान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram