PTI Protest In Islamabad Pakistan: इमरान खान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन सेना की कार्रवाई के बाद रोक दिया गया. इस कार्रवाई में चार लोग मारे गए.
PTI Protest In Islamabad Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आखिरकार विरोध प्रदर्शन स्थगित हो गया. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और PTI यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन देर रात सेना की कार्रवाई के बाद रोक दिया गया. PTI ने बताया कि मंगलवार की देर रात की गई कार्रवाई में कम से कम चार लोग मारे गए.
450 प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार
दरअसल, मंगलवार की देर रात इमरान खान को लेकर PTI समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी. प्रदर्शन खत्म होने के बाद सेना के अधिकारियों ने सड़कों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है.
कार्रवाई के दौरान करीब 450 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा PTI ने पार्टी के आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट के जरिए बयान जारी कर कहा कि कार्रवाई के दौरान कम चार लोग मारे गए हैं.
वहीं, इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर भी सेना की कार्रवाई के बाद भाग गए.
दोनों फिलहाल उत्तर-पश्चिमी प्रांत के एबटाबाद के निकट मनसेहरा कस्बे में सुरक्षित हैं. दरअसल, दावा किया जा रहा था कि इस्लामाबाद के D-चौक में सेना की कार्रवाई के बाद इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी लापता हैं या उनका अपहरण कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Sambhal हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्कों-पठानों की लड़ाई बनी वजह! जानें क्या है वर्चस्व की लड़ाई
आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने उड़ाया मजाक
PTI के बयान में इस कार्रवाई को फासीवादी सैन्य शासन के नरसंहार बताया गया है. PTI ने आधिकारिक X हैंडल पर बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार की क्रूरता और राजधानी इस्लामाबाद को निहत्थे नागरिकों के लिए कत्लखाने में बदलने की सरकार की योजना को देखते हुए हम फिलहाल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा करते हैं.
पार्टी ने बताया कि इमरान खान से निर्देश मिलने के बाद भविष्य की योजनाओं की घोषणा की जाएगी. हालांकि, बुशरा बीबी और अली अमीन गंडापुर ने एलान किया था कि जब तक इमरान खान की रिहाई नहीं होती, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे.
कार्रवाई के बाद आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने इस रैली का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि यह अंतिम आह्वान नहीं बल्कि एक मिस्ड कॉल था.
बता दें कि रविवार को शुरू हुए PTI समर्थकों के मार्च में छह सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. करीब सौ से ज्यादा सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: जानें क्या है 4 लाख से अधिक जान लेने वाला फेंटेनाइल, मादक पदार्थ को लेकर चीन पर क्यों भड़के ट्रंप
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram