PM Modi Spoke Netanyahu : पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है और कहा कि हमारी दुनिया में आतंक की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत तत्काल शांति बहाली करने का समर्थक है.
30 September, 2024
PM Modi Spoke Netanyahu : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की. पीएम मोदी की नेतन्याहू से यह बात ऐसे समय में हुई है जब इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. पीएम मोदी ने कहा कि आतंक का हमारी दुनिया में कोई स्थान नहीं है. साथ ही कहा कि क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों को सुरक्षित रिहाई सबसे महत्वपूर्ण है.
शांति के लिए भारत प्रतिबद्ध
बताया जा रहा है कि पश्चिम एशिया में हुई हाल ही में घटनाक्रम पर पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि प्रधानमंत्री ने किसी घटना का जिक्र नहीं किया है बस इस ओर इशारा किया है कि हमने पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता लाने पर चर्चा की है.
पिछले हफ्ते हसन नसरल्लाह को मार गिराया
बता दें कि पिछले सप्ताह ही इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह का आतंकी ग्रुप का सात उच्च-रैंकिंग कमांडर और अधिकारी मारे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से ग्रुप का सबसे बड़ा नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) भी शामिल है. वहीं, 7 अक्टूबर को गाजा से इजरायल में हमास के हमले के बाद वहां युद्ध छिड़ गया. इसके बाद से ही यह बाकि देशों में भी फैलता जा रहा है. इसी बीच हिजबुल्लाह भी उत्तरी इजरायल में रॉकेट और मिसाइलें दाग रहा था जिसके जवाब में इजरायल ने भी कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के CM Siddaramaiah की बढ़ी मुश्किलें! ED ने MUDA scam में उठाया बड़ा कदम