PM Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ही प्लेन से सफर किया और प्लेन में ही कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई.
PM Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांस की तीन दिनों की यात्रा के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिससे पूरी दुनिया हैरान हो गई है. यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ही प्लेन से सफर किया और प्लेन में ही कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बात की पुष्टि की है.
भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर हुई चर्चा
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक साथ इमैनुएल मैक्रों के एयरक्राफ्ट में सफर किया. पेरिस से मार्सिले जाते समय राष्ट्रपति विमान में द्विपक्षीय चर्चा भी की. उन्होंने इस पल को खास बताते हुए कहा कि इस यात्रा ने भारत-फ्रांस संबंधों ने सचमुच नई ऊंचाइयों को छुआ है.
फ्रांस में मीडिया को वर्तमान यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूरोप, पश्चिम एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हाल के भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर बात की. साथ ही वैश्विक और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा भी की. मार्सिले पहुंचने के बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. विदेश सचिव के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: नहीं सुधरेगा पाकिस्तान! बलूचिस्तान में दो हिंदुओं की हत्या, हमलावरों ने की सरेआम अंधाधुंध फायरिंग
राष्ट्रपति को भारत आने का न्योता
मार्सिले में दोनों नेताओं ने आतंक, रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा भी की. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि AI एक्शन समिट और साल 2026 में आने वाले भारत-फ्रांस के बीच साझेदारी का यह क्षेत्र और भी महत्वपूर्ण हो गया है. इसके अलावा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले के निकट तटीय शहर कैसिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया है.
बता दें कि फ्रांस का मार्सिले शहर कई मायनों में अहम माना जाता है. फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सिले में दोनों नेताओं ने वीर सावरकर को याद किया. दरअसल, वीर सावरकर को जब साल 1910 में नासिक षड्यंत्र के आरोप में लंदन में गिरफ्तार किया गया था, तब उन्होंने भारत आते समय मार्सिले के पास समंदर में छलांग लगा दी थी और तैरकर तट तक पहुंच गए थे. बाद में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: मिडिल-ईस्ट में मचेगी ‘भारी तबाही’! ट्रंप की धमकी पर हमास ने रोकी बंधकों की रिहाई, भड़के नेतन्याहू
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram