Home International PM मोदी के गिफ्ट बताते हैं भारत की ‘कल्चर डायवर्सिटी’ की कहानी, जिसकी कूटनीति में दिखती है अनूठी झलक

PM मोदी के गिफ्ट बताते हैं भारत की ‘कल्चर डायवर्सिटी’ की कहानी, जिसकी कूटनीति में दिखती है अनूठी झलक

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi gifts tell story of India cultural diversity

Cultural Diversity : तीनों देशों की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूटनीति और भारतीय कल्चर को मिलाकर एक अद्भुत कार्य करके दिखाया. उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों की कलाओं से तैयार वस्तुओं को अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को गिफ्ट दिया.

22 November, 2024

Cultural Diversity : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले कई सालों से भारत की विदेश कूटनीति को कल्चर डायवर्सिटी के जीवंत प्रदर्शन में बदल दिया है. पीएम मोदी हर अंतरराष्ट्रीय दौरे के दौरान भारत के कूटनीतिक एजेंडे के साथ इसकी समृद्ध विरासत को भी अपने साथ लेकर जाते हैं, जिसमें परंपराओं, भाषाओं, कला और आध्यात्मिकता का संगम होता है. संस्कृति और कूटनीति के इस अनूठे मिश्रण के साथ पीएम मोदी की पूरी कोशिश होती है कि विदेश में भारत की सांस्कृतिक विविधता को न केवल स्वीकार करें बल्कि दुनिया भर में इसका जश्न मनाया जाए.

विभिन्न प्रदेश से लेकर गए गिफ्ट

प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी यात्रा के दौरान अनोखे गिफ्ट अपने साथ लेकर गए. इसके अलावा पीएम मोदी अपने साथ महाराष्ट्र से 8, जम्मू-कश्मीर से 5, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से 2, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और लद्दाख से 1-1 उपहार लेकर गए. महाराष्ट्र से मिले 8 गिफ्टों में सिलोफर पंचामृत कलश (बर्तन) शामिल है, जो कोल्हापुर की पारंपरिक तरीके से तैयार किया गया जिसे नाइजीरिया के राष्ट्रपति को भेंट कर दिया गया.

ब्राजील के राष्ट्रपति को दी वारली पेंटिंग

इसके अलावा आदिवासी द्वारा वारली पेंटिंग बनाई गई ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को दी. इस पेंटिंग को दहानू, तलासरी और पालघर क्षेत्रों में स्थित वारली जनजाति तैयार करती है. इटली के प्रधानमंत्री को सुंदर सा चांदी का मोमबत्ती स्टैंड तथा कैरीकॉम के महासचिव को हाथ से उकेरा गया चांदी का फल का कटोरा, जिस पर एक मोर और एक पेड़ का शानदार चित्र बना हुआ है. साथ ही पेपर-मैचे गोल्ड वर्क फूलदानों की जोड़ी को यूके प्रधानमंत्री को दिया गया जिसे जम्मू-कश्मीर में तैयार किया गया है.

कैरिकॉम देशों को दिया केसर

वहीं, गुयाना की प्रथम महिला को दिए गए पेपर-मैचे बॉक्स में पश्मीना शॉल और कैरीकॉम देशों के नेताओं को कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैम्पर में कश्मीरी केसर दिया गया है. इसके अलावा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को पारंपरिक रूप से धातु से तैयार पुष्प कार्य के साथ सिल्वर फोटो फ्रेम शामिल हैं. नॉर्वे के प्रधानमंत्री को मकराना से मिले बेस मार्बल से तैयार ‘मार्बल इनले वर्क’, जिसे ‘पिएट्रा ड्यूरा’ दिया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी कैबिनेट मीटिंग में 23 प्रस्तावों को मंजूरी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी मिली खुशखबरी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00