AI Summit in Paris : पीएम मोदी तीन दिन की यात्रा पर फ्रांस पहुंचे हैं और यहां पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया.
AI Summit in Paris : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे हैं. यहां पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मंगलवार (आज) AI एक्शन समिट (AI Action Summit) में हिस्सा लेंगे. वहीं, AI शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी का सोमवार को रात्रिभोज में इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर वेलकम किया. इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल हैंडल ‘X’ पर लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर बहुत खुशी हुई.
फ्रांस के बाद अमेरिका जाएंगे पीएम
AI शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की. इसके अलावा भारत औरक फ्रांस के बीच युद्धक विमान की खरीद पर समझौता हो सकता है और दोनों के बीच परमाणु ऊर्जा रिएक्टर पर होने वाली चर्चा को भी काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री 10 से 12 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर रहेंगे और उसके बाद अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.
भारतीय समुदाय का किया शुक्रियाअदा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पेरिस में एक यादगार स्वागत हुआ! साथ ही ठंड के मौसम में भी भारतीय समुदाय ने अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समुदाय के लिए आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं. वहीं, भारत और फ्रंसा सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे. फ्रांस पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 क्षितिज रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा. इसके अलावा मार्सिले में भारत के नवीनतम महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हार के बाद AAP में शुरू हुआ बैठकों का दौर, राजधानी से लेकर पंजाब तक सियासी पारा हाई