Pakistan Protest: इस्लामाबाद में हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि इंटरनेट सेवाएं को निलंबित किया गया है और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
Pakistan Protest: पाकिस्तान में इस समय चौतरफा मार पड़ रही है. अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंसक झड़पें हो रही है. पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को आतंकी निशाना बना रहे हैं.
वहीं, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस्लामाबाद में हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि इंटरनेट सेवाएं को निलंबित किया गया है और जगह-जगह पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
इस्लामाबाद में इस तरह के कड़े प्रतिबंध जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए किए जा रहे मार्च को देखते हुए लगाए गए हैं.
पिछले साल 5 अगस्त को किया था गिरफ्तार
दरअसल, PTI यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता पिछले एक साल से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं. PTI के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की रिहाई को लेकर रविवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की ओर कूच किया.
इस विशाल प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान की सरकार के हाथ-पांव फूलने लगे और भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. इस्लामाबाद की ओर आने वाली सभी सड़कों को भी सील कर दिया गया है. जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की ओर से बैरिकेडिंग भी की गई है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पिछले साल 5 अगस्त को पाकिस्तान की सरकार ने कई मामलों में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से उनके समर्थक उनकी रिहाई के लिए सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.
ہری پور : عمر ایوب خان کی قیادت میں قافلہ
— PTI (@PTIofficial) November 24, 2024
pic.twitter.com/4kPKelIZJG
खैबर पख्तूनख्वा से शुरू होगा मार्च
वहीं, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस तरह के विरोध प्रदर्शनों की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है. साथ ही कहा है कि हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इमरान खान के एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से विरोध प्रदर्शन के लिए एकजुट होने का आग्रह किया गया है. पाकिस्तान के न्यूज चैनल के मुताबिक रविवार को PTI के नेताओं ने योजनाबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन की रणनीति को अंतिम रूप दिया है.
इसके लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के आवास पर बैठक की गई है. साथ ही उन्होंने मार्च में शामिल होने वाले लोगों को खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी शहर पहुंचने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने समर्थकों के साथ 3 बजे स्वाबी से इस्लामाबाद के लिए कूच किया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले घबराया चीन! नुकसान से बचने के लिए नई पॉलिसी बनाकर शुरू की तैयारी
कई इलाकों में धारा 144 लागू
दूसरी ओर, इस समय पाकिस्तान में बेलारूस के एक हाई लेवल के प्रतिनिधिमंडल का दौरा जारी है. इसे देखते हुए PTI के नेताओं ने अपने प्रदर्शन को तेज कर दिया है.
बता दें कि PTI के नेता 8 फरवरी के चुनावों को रद्द करने, इमरान खान और बड़े नेताओं की रिहाई और संविधान में किए गए 26वें संशोधन को रद्द करने की तीन मुख्य मांगो के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऐसे में उग्र होते प्रदर्शनों को देखते हुए इस्लामाबाद में श्रीनगर हाईवे, GT रोड और एक्सप्रेसवे सहित पूरे शहर में कंटेनर रखे गए हैं. पूरे इलाके में FC यानी पुलिस और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के साथ रेंजर्स को तैनात किया गया है.
पाकिस्तान रेलवे ने 24 नवंबर तक लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर के बीच सभी ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की नई कहानी, बच्ची को अगवा कर 50 साल के शख्स से कराया निकाह; फिर…
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram