Pakistan Terrorism: पाकिस्तान की संसद ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें भारत से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने का आग्रह किया गया है.
Pakistan Terrorism: पाकिस्तान अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें भारत से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने का आग्रह किया गया है. इस प्रस्ताव के तहत कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के देखरेख में कश्मीरियों को जनमत संग्रह के माध्यम से अपना भविष्य निर्धारित करने के लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति मिल सके. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान घरेलू उथल-पुथल से ध्यान हटाकर कश्मीर पर केन्द्रित कर रहा है. साथ ही घाटी में एक बार फिर से जिहादी बयानबाजी को पुनर्जीवित कर रहा है.
‘अल-जिहाद’ का नारा लगा रहे आतंकी आका
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार मंगलवार को पाकिस्तान की संसद में कश्मीर मामलों के मंत्री आमिर मुकाम ने यह प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में कश्मीरी लोगों के निर्णय के अधिकार के लिए पाकिस्तान के अटूट राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन की पुष्टि की गई. प्रस्ताव में कश्मीरी आतंकियों को श्रद्धांजलि भी दी गई. इसके अलावा भारत से PoK यानि पाकिस्तान के कब्जे वाले अवैध कश्मीर कश्मीरी नेताओं को रिहा करने और सभी कानूनों को रद्द करने का आह्वान किया गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि कश्मीरियों के समर्थन में पाकिस्तान में ऐसा प्रस्ताव पारित किया गया हो, लेकिन मंगलवार के प्रस्ताव का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. कुछ दिनों पहले ही PoK यानि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर-उल-हक ने ‘अल-जिहाद’ का नारे लगाते हुए भारत के खिलाफ जिहाद का नया आह्वान किया है. चौधरी अनवर-उल-हक ने अपने संबोधन में संकेत दिया है कि पाकिस्तान भारत के जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए मुजाहिद्दीन के एक नए समूह को तैनात करने के लिए तैयार है. इस मुजाहिद्दीन का उद्देश्य आतंकी समूहों के माध्यम से हिंसा और युद्ध छेड़ना है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन जंग पर सऊदी में मिले रूस-US, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को नहीं मिला न्योता; यूरोप में क्यों बढ़ी टेंशन?
दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे भारतीय सैनिक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में दिए गए भड़काऊ बयान में अनवर-उल-हक ने सीधे तौर पर भारत को धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में हालात नहीं सुधरे तो आतंकी LoC यानि नियंत्रण रेखा पार करने में बेताब हो जाएंगे. साथ ही पाकिस्तान के कथित शांतिप्रिय नेताओं और उनकी ओर से फंडेड आतंकियों ने अक्सर पुराने और नकली वीडियो के जरिए कश्मीर में भारत की ओर से मानवाधिकारों के उल्लंघन की कहानी गढ़ने की कोशिश की है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने हाल के समय में कश्मीर को फिलिस्तीन का मुद्दा बताकर संघर्षग्रस्त मीडिल-ईस्ट को जिहाद आक्रोश की हवा को भारत की ओर मोड़ने की भी कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं, सीमा पार से हो रही हमलों का भारतीय सैनिक मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सेना सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
यह भी पढ़ें: राइफल और पिस्टल लेकर पटना में अपराधियों ने मचाया तांडव, मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार