Pakistan News: पाकिस्तान सरकार और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच अहम गुरुवार को संसद भवन में सुबह 11 बजे होने वाली है, जिसे नेशनल असेंबली स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुलाया है.
Pakistan News: पड़ोसी देश अफगानिस्तान से खटास के बीच आंतरिक मोर्चे पर पाकिस्तान के लिए बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा संचालित राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वार्ताकार राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. 2 दिन बाद यानी गुरुवार को प्रस्तावित बैठक नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुलाई है. अयाज वही शख्स हैं जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच बातचीत का माहौल बनाया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बैठक के बाद देश में शांति आएगी और हालात में तेजी से सुधार होगा. पिछली बैठक में पीटीआई का प्रतिनिधित्व कैसर, सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के अध्यक्ष साहिबजादा हामिद रजा और मजलिस वहदत-ए-मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम) के नेता अल्लामा राजा नासिर अब्बास ने किया था. 2 जनवरी की बैठक में राजनीतिक मुद्दों को हल करने और सरकार और पीटीआई के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.
क्या होगी इमरान खान की रिहाई ?
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, बैठक संसद भवन में गुरुवार सुबह 11 बजे होगी और उम्मीद है कि इस अहम बैठक में 23 दिसंबर को शुरू हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. भ्रष्चार समेत कई गंभीर आरोपों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा स्थापित पीटीआई आंतरिक विचार-विमर्श के बाद आगामी सत्र के दौरान लिखित रूप में दो प्रमुख मांगें पेश करने वाली है. इन दोनों प्रमुख मांगों में पहली 9 मई, 2023 की हिंसक घटनाओं और इस्लामाबाद में 26 नवंबर को पीटीआई कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन शामिल है. इसके साथ ही 72 वर्षीय इमरान खान सहित सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: H-1B Visa: H-1B वीजा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया समर्थन
बातचीत से बंधी बड़ी उम्मीद
गौरतलब है कि पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर और पीटीआई नेता असद कैसर ने इन मांगों को दोहराया और कहा कि पार्टी 9 मई और 26 नवंबर की घटनाओं की जांच के लिए एक आयोग की आवश्यकता पर अड़ी है. उन्होंने इमरान खान की रिहाई की पर भी जोर दिया. वहीं, इससे पहले 23 दिसंबर को हुई पहली वार्ता को सकारात्मक बताया गया था, जिसमें दोनों पक्षों ने बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई थी. इसी कड़ी में आगामी 02 जनवरी को पाकिस्तान सरकार और पीटीआई के बीच बैठक हो रही है.
यह भी पढ़ें: जिम कार्टर और उनकी पत्नी का भारत से क्या था खास कनेक्शन? 3 जनवरी को क्यों होती है छुट्टी