Pakistan Air Strike In Afghanistan: पाकिस्तानी सेना की ओर से यह हमले अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में TTP के आतंकियों के खिलाफ किए गए.
Pakistan Air Strike In Afghanistan: भारत के दो पड़ोसी मुस्लिम देश भीषण मारकाट पर उतर आए हैं. पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार की देर रात पड़ोसी अफगानिस्तान में हमला कर दिया है. हवाई हमलों में अफगानिस्तान के 46 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि यह हमले TTP यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ किए गए थे. पाकिस्तानी सेना ने इस साल में दूसरी बार स्ट्राइक की है. ऐसे में यह जानना अहम है कि पाकिस्तान की सेना अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक क्यों कर रही है.
तालिबान सरकार ने की हमले की पुष्टि
पाकिस्तानी सेना की ओर से यह हमले अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में किए गए हैं. इस हमले पर फिलहाल पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय या सैन्य मीडिया विंग, ISPR यानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यह हमले पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दक्षिण वजीरिस्तान के आदिवासी जिले के पास हुए हैं.
वहीं, अफगान की तालिबान सरकार ने इन हमलों की पुष्टि कर दी है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक X हैंडल पर प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोवाराजमी के हवाले से लिखा गया कि पाकिस्तानी सेना को यह समझना चाहिए कि मनमाने हमले किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि तालिबान सरकार इस कायराना हरकत का जवाब देगा. गौरतलब है कि यह इस साल की दूसरी घटना है.
हाल में 16 पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के जवानों की हुई मौत
पाकिस्तान की सरकार ने बार-बार तालिबान सरकार पर आतंकी समूहों, खासकर TTP के आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि TTP के आतंकी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर सीमा पार से हमले करते हैं. गौरतलब है कि TTP की ओर से पिछले सप्ताह दक्षिणी वजीरिस्तान में कम से कम 16 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी.
वहीं, दूसरी ओर तालिबान सरकार इन आरोपों से इन्कार करती रही है. UNSC यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी राजनयिक उस्मान इकबाल ने कहा था कि TTP के 6 हजार लड़ाके अफगानिस्तान में सक्रिय हैं, जो सबसे बड़ा आतंकी समूह है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में भी बताया गया था कि इस साल के पहले 10 महीनों में 1,500 से ज्यादा हिंसक घटनाएं देखने को मिली हैं. इसमें कम से कम 924 लोगों की मौत हुई है. इसमें करीब 570 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: हवा में लड़खड़ाने लगा प्लेन, लैंडिंग के समय जमीन से टकराया; 40 से ज्यादा लोगों की चली गई जान
अब तक पाकिस्तान में हुए 800 से ज्यादा आतंकी हमले
PICSS यानी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने भी अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इस साल 856 से अधिक आतंकी हमले हुए हैं, जो पिछले साल में दर्ज 645 घटनाओं से अधिक है. बता दें कि इन्हीं हमलों से बचने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने इसी साल जून में अज्म-ए-इस्तेहकाम नाम का एक सैन्य अभियान शुरू किया था. इसका उर्दू में अर्थ स्थिरता के लिए संकल्प है.
बता दें कि साल 2014 में पाकिस्तान के आर्मी पब्लिक स्कूल में हमला हुआ था. इस हमले में 140 से अधिक लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर छात्र शामिल थे. इस हमले की जिम्मेदारी TTP ने ही ली थी. इसके बाद से पाकिस्तान सरकार ने TTP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी के तहत अज्म-ए-इस्तेहकाम नाम का सैन्य अभियान शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: रडार से गायब, छिपकर बरसाएगा कहर; जानें क्या है चीन का ‘ब्लैक बॉक्स’ जिसे खरीदेगा पाक
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram