Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने Pager अटैक को अब तक का सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन माना है. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है.
Israel Hezbollah War: लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर बहुत बड़ा हमला हुआ है. इजराइल से बचने के लिए पेजर (Pager) का इस्तेमाल कर रहे हिजबुल्लाह के दर्जनों लड़ाके गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पेजर में विस्फोट हो गया.
विस्फोट के बाद हिजबुल्लाह के दर्जनों लड़ाके घायल हो गए. हिजबुल्लाह ने इसे अब तक का सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन माना है. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है.
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने की पुष्टि
लेबनान (Pager) की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि हाई टेक्नोलॉजी के जरिए पेजर विस्फोट हुए. इसके बाद लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से दर्जनों घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया. राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि एजेंसी के संवाददाता ने एक अब तक के सबसे बड़े शत्रुतापूर्ण सुरक्षा घटना की सूचना दी.
यह घटना बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के अलावा कई लेबनानी क्षेत्रों में घटित हुई. हमले में हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके वायरलेस संचार उपकरणों पेजर में विस्फोट किया गया. दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है और एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, यह इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह की ओर से सामना किया गया अब तक का सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें: Russia ने दी US को सबसे बड़ी धमकी, कहा- अधिक शक्तिशाली हथियार तैयार फिर भी Putin…
काफी देर तक यह होते रहे धमाके
जानकारी के मुताबिक, काफी देर तक यह धमाके होते रहे. सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में Pager में धमाके होते देखे गए. धमाकों के बाद कई लोग घायल हो गए. बता दें कि इजराइल की खुफिया एजेंसी से बचने के लिए हिजबुल्लाह के लड़ाके पेजर का इस्तेमाल कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, हिजबुल्लाह की ओर से हाल के महीनों में लाए गए पेजर के लेटेस्ट मॉडल यूज कर रहे थे. बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के बंदूकधारियों की ओर से इजराइल पर किए गए हमलों के तुरंत बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं. इस बीच गाजा में भीषण युद्ध शुरू हो गया. तब से हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लगातार हमले जारी हैं. वहीं इजराइल ने आरोप लगाया है कि हिजबुल्लाह को ईरान वित्तपोषित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘भारत के साथ मजबूत हुए रिश्तों से परेशान हैं चीन-रूस ‘, America के शीर्ष राजनयिक ने कही बड़ी बात