North Korea leader Kim Jong Un: तानाशाह ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के सैन्य सहयोग की आलोचना करते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.
North Korean leader Kim Jong Un: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सनक फिर से बढ़ गई है. उन्होंने एक बार फिर से परमाणु शक्तियों को और ज्यादा विकसित करने पर जोर दिया है. साथ ही तानाशाह ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच त्रिपक्षीय सैन्य सहयोग की आलोचना करते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि इससे पूरी दुनिया में तनाव बढ़ सकता है.
जवाबी कार्रवाई करने की धमकी
नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया KCNA Watch के मुताबिक कोरियाई पीपुल्स आर्मी का शनिवार को 77वां स्थापना वर्षगांठ मनाया गया. इस दौरान नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर और वर्कर्स पार्टी के महासचिव किम जोंग उन ने राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय का दौरा किया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी सेना के कमांडरों को संबोधित करते हुए कई बड़े बयान दिए.
KCNA Watch के मुताबिक किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका की परमाणु एसेट, युद्ध अभ्यास, अमेरिका-जापान-साउथ कोरिया के साथ सैन्य सहयोग से कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य असंतुलन बढ़ रहे हैं. किम जोंग उन ने दावा किया कि इससे सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां पैदा हो रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय स्थिति में तनाव नहीं चाहते हैं, लेकिन किसी ने तनाव बढ़ाने की कोशिश की, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को परमाणु हथियारों को और ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ें: अलास्का की बर्फ समा गया प्लेन, बर्फीले समुद्र के ऊपर दो दिन पहले हुआ था लापता, चली गई 10 लोगों की जान
रूस की मदद पर भी बड़ा एलान
इसी के साथ नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों के लिए नई सीरीज भी तैयार करने का निर्देश दिया है. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए अपने सैनिक भेजने पर भी उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया की सेना और रूस की रणनीतिक साझेदारी और संधि के तहत रूसी सेना का हमेशा समर्थन करेगी. साथ ही दावा किया कि अमेरिका युद्ध मशीन के पीछे खड़ा है और तीन साल से चल रहे यूक्रेन में आग को भड़का रहा है.
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में साउथ कोरिया की सरकार के हवाले से दावा किया गया है कि किम जोंग उन रूस में अपने और भी सैनिक भेज सकते हैं. ऐसे में युद्ध और भड़क सकता है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नॉर्थ कोरिया के साथ संबंध बनाए रखेंगे. साथ ही नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर चिंता भी व्यक्त की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि किम जोंग उन की सनक से तनाव फिर बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: US की नाक के नीचे ईरान ने किया खेल! हमास के लीडर्स से मिले खामेनेई; दे दी बड़ी धमकी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram