Myanmar Earthquake: शुक्रवार के विनाशकारी भूकंप के बाद लोग सतर्क हैं इसके अलावा सरकार के द्वारा भी बाद में आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने को कहा गया था जिससे लोग इस भूकंप के समय घरों से बाहर निकल आए.
Myanmar Earthquake: शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में जिस तरह का 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था उसने हर तरफ तबाही मचाकर रख दी. म्यांमार में हाजारों लोगों की जान चली गई थी. एक बार फिर से चेतावनी के मुताबिक रविवार को मांडले के पास 5.1 की तीव्रता का भूकंप आया है. लगातार म्यांमार के नीचे धरती कांप रही है.
शुक्रवार के भूकंप के बाद सतर्क थे लोग
हालांकि शुक्रवार के विनाशकारी भूकंप के बाद लोग सतर्क हैं इसके अलावा सरकार के द्वारा भी बाद में आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने को कहा गया था जिससे लोग इस भूकंप के समय घरों से बाहर निकल आए. हालांकि ये भूकंप शुक्रवार को आए उस विनाशकारी भूकंप के आगे कुछ नहीं था. लेकिन इसके बावजूद भी लोग काफी डर गए थे.
भूकंप से म्यांमार का जनजीवन तबाह
बता दें कि शुक्रवार के भूकंप की वजह से म्यांमार में आपातकाल लगा दिया गया था. इससे देश के बुनियादी ढांचे को बेहद नुकसान भी पहुंचा है. 1,600 से भी अधिक लोगों की मौत और 3,400 से भी लोगों के गायब होने की खबर है. हालांकि अमेरिकी की एक सैटेलाईट रिपोर्ट में मौतों का ये आंकड़ा इससे कहीं अधिक बताया जा रहा है.
क्यों आ रहे हैं इतने भूकंप ?
लगातार टैक्टॉनिक प्लेट्स के खिसकने के कारण ये भूकंप आ रहे हैं. शनिवार शाम तक कम से कम 5 और झटके लोगों ने महसूस किए थे. जिसमें 7.7 के बाद सबसे तेज झटका 6.4 की तीव्रता का था. जिस प्लेट के ऊपर म्यांमार है उसमें भूकंप की संभावना का खतरा अधिक बना रहता है. ये सगाइंग फॉल्ट पर मौजूद है. ये वह फॉल्ट है जो सुंडा प्लेट और इंडियन प्लेट को अलग करता है. यही यहां बार-बार भूकंप आने का कारण है.
ये भी पढ़ें..Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से 1600 से अधिक मौतें, जारी है सुरक्षा ऑपरेशन