Los Angeles Fire : लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग लगने से 3 हजार एकड़ जमीन जलकर खाक हो गई है. इस आग से 30 हजार से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. Los Angeles
Los Angeles Fire : लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग लगने से 30 हजार से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. आग इतनी भयानक थी कि लोग चलती कार को छोड़ने पर मजबूर हो गए. आग ने कई घरों समेत आसपास के इलाकों को भी अपनी जद में ले लिया. वहीं, मौसम विभाग ने आग की स्थिति को देखते हुए हालात बिगड़ने की चेतावनी दी है क्योंकि विभाग का मानना है कि तेज हवाएं और शुष्क मौसम की वजह से कैलिफोर्निया में आग लगने का खतरा बढ़ा सकता है. बताया जा रहा है कि जंगल के कुछ हिस्सों में तेज हवा की वजह से लपटें तेजी से फैल गईं.
गवर्नर ने किया आपातकाल घोषित
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने तटीय इलाके में भीषण आग की स्थिति को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया. पैसिफिक पैलिसेड्स में कई बिल्डिंग पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं जहां पर करीब 3 हजार से ज्यादा एकड़ जमीन जलकर राख हो गई. इस एरिया में कई पॉपुलर सिंगर और हॉलीवुड फिल्म स्टार रहते हैं जिनके घर भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए हैं. जब आग ने भीषण रूप धारण कर लिया तो आम लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. कुछ तो अपनी जान बचाने के लिए कार भी छोड़कर भाग निकले.
पता नहीं कब बुझेगी आग
लॉस एंजिलिस के अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टन क्रोले ने कहा कि आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने में कितना वक्त लगेगा इसके बारे में पता नहीं है लेकिन स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि हम खतरे से बाहर नहीं है. हजारों की संख्या में अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाने पर पूरी ताकत लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम लास एंजिलिस के उत्तर-पूर्व में स्थित एक प्रकृति संरक्षण क्षेत्र में आग लग गई और उसके कुछ देर बाद ही आग ने जंगल की करीब 1 हजार एकड़ जमीन को अपनी जद में ले लिया.
यह भी पढ़ें- तिरुपति भगदड़ में 6 लोगों की मौत पर राहुल गांधी ने जताया दुख; कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे सहायता