Home International China Maldives : मालदीव के समुद्र में आखिर क्या खोज रहा है चीन? सरकार भी कर रही समर्थन

China Maldives : मालदीव के समुद्र में आखिर क्या खोज रहा है चीन? सरकार भी कर रही समर्थन

by Live Times
0 comment
China Maldives Relation : मालदीव और चीन के बीच दोस्ती बढ़ती दिखाई दें रही है. इस कड़ी में दोनों ही देश हिंद महासागर में मछलियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और इससे जुड़े किसी डील पर भी फोकस कर रहे हैं.

China Maldives Relation : मालदीव और चीन के बीच दोस्ती बढ़ती दिखाई दें रही है. इस कड़ी में दोनों ही देश हिंद महासागर में मछलियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और इससे जुड़े किसी डील पर भी फोकस कर रहे हैं.

China Maldives Relation : मालदीव और चीन के बीच हिंद महासागर में मछलियों पर नजर रखने और समुद्र से केमिकल और फिजिकल डेटा इकट्ठा करने के लिए उपकरण लगाने को लेकर चर्चा चल रही है. इसको लेकर चर्चा उस समय हो रही है, जब मालदीव में मछली पकड़ने का व्यपार बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

चीन से मिले मालदीव के मंत्री

यहां बता दें कि मालदीव के मत्स्य एवं महासागर संसाधन मंत्री अहमद शियाम ने हाल में ही चीन के सेंकड इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस बैठक में समुद्री शोध और सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. वहीं, चीन के अधिकारियों ने मालदीव के पर्यटक, पर्यावरण मंत्रालय और मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. हालांकि, अभी तक मालदीव सरकार ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

गतिविधियों पर नजर

गौरतलब है कि यह पूरी घटना उस समय में सामने आई है जब चीन का शोध जहाज ‘Xiang Yang Hong 03’ जनवरी 2024 में मालदीव के पानी में लगभग एक महीने का समय बिताया था. जब ये जहाज वहां पर पहुंचा था, तो भारत ने इसे लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की थी.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 : इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के साथ ही भारत बनाएगा ये खास रिकॉर्ड, जोश में टीम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00