Egypt Tourist Submarine Sinks: बताया जा रहा है कि इस टूरिस्ट सबमरीन में कुल 44 यात्री सवार थे, जो कि समुद्र में कोरल रिफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को देखने गए थे.
Egypt Tourist Submarine Sinks: मिस्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थल हर्गहाडा में गुरुवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई. लाल सागर में स्थित इस शहर के समुद्री तट पर एक टूरिस्ट सबमरीन ‘सिंदबाद’ डूब गई, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
29 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद करीब 29 यात्रियों को बचा लिया गया, जबकि चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस टूरिस्ट सबमरीन में कुल 44 यात्री सवार थे, जो कि समुद्र में कोरल रिफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को देखने गए थे.
21 एंबुलेंस भेजी गईं मौके पर
इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य के लिए 21 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह सबमरीन लगभग 72 फीट की गहराई तक जाने में सक्षम थी, लेकिन किसी अनजान कारण से यह हादसा हो गया.
सालों से कर रही थी पर्यटकों को आकर्षित
हादसे का शिकार हुई ‘सिंदबाद’ टूरिस्ट सबमरीन कई वर्षों से पर्यटकों को समुद्र की गहराई में स्थित कोरल रिफ्स और समुद्री जीवन का अनुभव करा रही थी. यह सबमरीन लाल सागर में 25 मीटर (82 फीट) की गहराई तक जाती थी और पर्यटकों को 500 मीटर तक फैले खूबसूरत कोरल रिफ्स का नजारा दिखाने का मौका देती थी.
दुनिया की गिनी-चुनी सबमरीन्स में से एक
सिंदबाद की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह दुनिया की 14 असली रिक्रिएशनल सबमरीन्स में से एक थी, जिसे फिनलैंड में डिजाइन किया गया था. इस सबमरीन में 44 यात्रियों और दो क्रू मेंबर्स को समुद्र की गहराई तक ले जाने की क्षमता थी.
डूबने की वजह की हो रही जांच
फिलहाल, इस हादसे के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. जांच एजेंसियां इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं. विशेषज्ञ यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि सबमरीन के सिस्टम में कोई तकनीकी खराबी आई थी या फिर कोई अन्य कारण इसके डूबने का जिम्मेदार है.
ये भी पढे़ं..रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जल्द भारत आएंगे पुतिन, राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी का निमंत्रण किया स्वीकार