Khalistani Terrorist Arshdeep Dalla Arrested: सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि मिल्टन शहर के शूटआउट के बाद गिरफ्तार दो में से एक संदिग्ध अर्शदीप डल्ला ही है.
Khalistani Terrorist Arshdeep Dalla Arrested: भारत-कनाडा के रिश्ते खालिस्तान का समर्थन करने वाले चरमपंथियों और कानाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के कारण खराब होते जा रहे हैं. इस बीच कनाडा से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल, भारत की ओर से आतंकी घोषित खालिस्तानी चरमपंथी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को कनाडाई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी इस बात की भी है कि उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
बता दें कि अर्शदीप डल्ला को मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी माना जाता था. वहीं, पंजाब में उसके दो गुर्गों को पुलिस ने दबोच लिया है.
कनाडा में ही रह रहा था अर्शदीप डल्ला
दरअसल, कनाडा के ओंटारियो प्रांत के मिल्टन शहर में 28 अक्टूबर को एक शूटआउट हुआ था. इस मामले में कनाडा की HRPS यानी हैल्टन पुलिस ने 29 अक्टूबर को बयान जारी कर बताया था कि दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था.
हालांकि, पुलिस ने इस दौरान उनकी पहचान नहीं उजागर की थी. बयान के मुताबिक हैल्टन हिल्स निवासी एक 25 वर्षीय एक घायल व्यक्ति ने सर्रे बीसी निवासी 28 वर्षीय शख्स पर जानबूझकर बंदूक चलाने का आरोप लगाया था.
अब रविवार को सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि दो संदिग्धों में से एक संदिग्ध अर्शदीप डल्ला ही है. हैल्टन पुलिस ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि उन्हें अभी भी गिरफ्तार कर रखा है या रिहा कर दिया.
दरसअल, कनाडा और भारत के बीच डिप्लोमैटिक पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह बंद है. ऐसे में अर्शदीप डल्ला की गिरफ्तारी को लेकर ज्यादा सूचनाएं नहीं मिल पाई हैं.
बता दें कि भारत की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि अर्शदीप डल्ला कनाडा में ही रह रहा था.
खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा अर्शदीप डल्ला
बता दें कि अर्शदीप डल्ला प्रतिबंधित KTF यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है. दावा इस बात का भी है कि वह पिछले साल जून के महीने में मारे गए खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ओर से बनाए गए आतंकी मॉड्यूल को चलाता था.
साल 2022 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने KTF को आतंकी संगठन और KTF के ऑपरेटिव अर्शदीप डल्ला आतंकी घोषित किया था.
अर्शदीप डल्ला पर भारत के साथ ही विदेश में हत्या, जबरन वसूली और अपराधों के अलावा आतंकी गतिविधियों में भी संलिप्त रहने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
भारत की NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी उसे हत्या-हत्या का प्रयास समेत आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग और सांप्रदायिक मुद्दों को भड़काने के मामले में दोषी करार दिया है.
वह UAPA के तहत वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी माना जाता था. एजेंसियों की जांच में वह कनाडा से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ पाया गया है.
यह भी पढ़ें: आत्मघाती धमाके से दहला पाक, क्वेटा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कौन है हमले के पीछे
पंजाब से अर्श दल्ला के दो मुख्य गुर्गे गिरफ्तार
इन सब के देश में भी अर्शदीप डल्ला पर नकेल कसी जा रही है. इसी क्रम में पंजाब की पुलिस ने अर्श दल्ला के दो मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने अपने X हैंडल पर इस गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
पंजाब पुलिस ने अपने X पोस्ट में बताया कि SSOC मोहाली, AGTF और फरीदकोट पुलिस के संयुक्त अभियान में पंजाब के फरीदकोट में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल कनाडा स्थित अर्श दल्ला के दो मुख्य गुर्गों को रविवार (10 नवंबर) को गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा में बीते 7 नवंबर को अर्श दल्ला के निर्देश पाकर जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दोनों संदिग्ध हत्या के बाद पंजाब लौट आए. उन्हें खरड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.
ऐसे में पंजाब पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी पंजाब में किसी और की हत्या करने के फिराक में थे. दोनों के पास से पुलिस को दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: फिर झूठ बोल रहा था पाकिस्तान, भारत ने UN के सामने लगाई ऐसी फटकार, बंद हो गई बोलती
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram