Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस के विमान दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की संभावना है.
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में बहुत बड़ा हादसा हो गया है. अजरबैजान से रूस की ओर जा रहा एक यात्री विमान बुधवार को कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 38 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक विमान में 62 यात्री के साथ चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है.
अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त
— Akram Khan (@AkramKh96374549) December 25, 2024
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर में विमान दुर्घटनाग्रस्त
हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका
विमान में 72 लोग सवार थे,अधिकांश के मारे जाने की आशंकका विमान ने बाकू से द्रोजनी के लिए भरी थी…! pic.twitter.com/gMxcTXZBko
खून से लथपथ यात्रियों को पहुंचाया गया अस्पताल
दुर्घटना के अपुष्ट वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अजरबैजान एयरलाइंस की ओर से संचालित प्लेन पहले हवा में चक्कर काट रहा है. फिर हवा में ही प्लेन का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद लैंडिंग के समय वह सीधे जमीन से टकरा गया. टकराते ही आग की लपटों में घिर गया और फिर घना काला धुआं उठने लगा. दुर्घटना के अन्य वायरल वीडियो में खून से लथपथ और घायल यात्रियों को देखा जा सकता है.
अजरबैजान एयरलाइंस ने भी इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि उड़ान संख्या J2-8243, जो एक एम्ब्रेयर 190 विमान है, वह अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. इस दौरान कजाकिस्तान के अकताऊ से लगभग 3 किमी (1.8 मील) दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि अग्निशमन सेवाओं ने आग बुझा दी है और तीन बच्चों सहित बचे लोगों का निकटवर्ती अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक हादसा, 350 फीट गहरी खाई में गिरी आर्मी वैन; 5 जवानों की हुई मौत
पक्षी के टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग का लिया निर्णय
मौके पर कजाकिस्तान सरकार के 52 फायरफाइटर्स और 11 दमकल सेवाएं रेस्क्यू में तैनात हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि जो कुछ हुआ उसके सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. इसमें तकनीकी समस्या भी शामिल है. वहीं, रूस की एविएशन रेगुलेटर ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पायलट ने पक्षी के टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग का निर्णय लिया था.
अजरबैजान एयरलाइंस के अनुसार प्लेन में सवार 37 यात्री अजरबैजान के नागरिक थे. फ्लाइट रडार वेबसाइट के मुताबिक विमान ने अकताऊ हवाई अड्डे के निकट पहुंचते ही दाईं ओर अचानक से मुड़ गया. इसके बाद प्लेन के लैंडिंग के अंतिम मिनटों में इसकी ऊंचाई काफी ऊपर-नीचे हुई, जिसके बाद यह जमीन से टकराया.
यह भी पढ़ें: Shyam Benegal: ‘अंकुर’ से लेकर ‘मंथन’तक… श्याम बेनेगल ने सार्थक सिनेमा को रखा जिंदा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram