Neera Tandon : भारतीय अमेरिकी सलाहकार नीरा टंडन ने कहा कि ये सोचना गलत है कि कमला हैरिस भारत सरकार के साथ ज्यादा दूरी बना कर रखेंगी.
Neera Tandon : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की एक टॉप भारतीय अमेरिकी सलाहकार नीरा टंडन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सोचना गलत है कि कमला हैरिस भारत सरकार के साथ ज्यादा दूरी बना कर रखेंगी. उन्होंने कहा कि मुझे सोच के हैरानी होती है, जब आप ऐसी बाते करतें हैं तो आप एक ऐसी महिला के बारे में बात कर रहे हैं जो वास्तव में भारत गई है और वहां वो पली बढ़ी हैं.
अमेरिकी इतिहास में ऐसा कोई नेता नहीं
नीरा टंडन ने कहा कि कमला हैरिस के पास अपने नाना की यादें हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन का समर्थन किया था. हर सुबह वो अपने नाना के साथ सैर पर जाती थीं. जहां उनके नाना उन्हें राजनीति और भारत में स्वतंत्रता के आह्वान से संबंधित इसके प्रभाव के बारे में बताते थे. कमला हैरिस की मां भारत के चेन्नई से हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी इतिहास में हमारे पास ऐसा कोई नेता है ही नहीं जिसके पास ऐसा कोई अनुभव हों. कमला हैरिस के रिश्तेदार भारतीय हैं तो फिर ये सोचना बिल्कुल गलत है कि वो भारत सरकार से दूरी बनाकर रखेंगी.
दोनों के बीच अक्सर होती है बातचीत
उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय के बहुत से लोग अप्रवासी के रूप में यहां आते हैं. ऐसे में ये सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें भी बाकी सभी लोगों के समान अवसर मिलें. नीरा टंडन ने कहा कि बाइडन-हैरिस प्रशासन ने शिक्षा की और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता पर भी बहुत ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि हमारा समुदाय विशेष रूप से अच्छी गुणवत्ता वाले स्कूलों और उच्च शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने पर केंद्रित रहा है. बता दें कि राष्ट्रपति की करीबी सहयोगी नीरा टंडन, कमला हैरिस को उस समय से जानती हैं जब वो कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं और दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रहती है. कमला हैरिस अब डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें : वर्ली में रोमांचक हुआ मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा ने नामांकन किया दाखिल