Israel Strikes Southern Beirut : इजराइल और हिबुल्लाह के बीच युद्ध विराम होने के बाद IDF ने पहली बार हमला किया है. सेना का कहना है कि उसने एक आतंकी को निशाना बनाकर यह हवाई हमला किया है.
Israel Strikes Southern Beirut : लेबनान के दक्षिण बेरूत इलाके में अचानक हालात बिगड़ गए. इजराइली मिलिट्री ने दक्षिण बेरूत में मंगलवार की सुबह एक इमारत पर अचानक हमला कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर इजराइल रक्षा बल (IDF) ने कहा कि उसने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के एक सदस्य को निशाना बनाया गया. यह हमला बिना किसी चेतावनी के किया गया है. बता दें कि नवंबर 2024 में इजराइली सेना और हिजबुल्लाह आतंकियों के बीच लड़ाई समाप्त होने के बाद यह IDF की तरफ से पहली बार हमला किया गया है. इजराइली सेना ने हमले से पहले भीड़भाड़ वाले उपनगरों में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी थी.
खुफिया एजेंसी निर्देशन पर किया हमला
इजराइली सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि यह हमला हिजबुल्लाह के एक सदस्य को निशाना किया गया था जो कि इजराइल के खिलाफ गाजा पट्टी में फिलिस्तीन समूह की मदद कर रहा था. इस बयान में आगे कहा गया है कि यह इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी ‘शिन बेट’ के निर्देशन के बाद किया गया था. फिलहाल हिजबुल्लाह ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है और हताहतों के बारे में तत्काल कोी जानकारी नहीं दी गई है. स्थानीय मीडिया की खबरों से एक वीडियो सामने आया जिसमें हमले के बाद एक अपार्टमेंट इमारत की ऊपरी तीन मंजिल पूरी तरह से तबाह हो गई है. साथ ही इमारत के नीचे खड़ी कारों पर बिल्डिंग के मलबे के ढेर को देखा जा सकता है.
उग्रवादियों का माना जाता है गढ़
आपको बताते चलें कि हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच पिछले युद्ध के दौरान इजराइली ड्रोन और जेट नियमित रूप से दक्षिणी उपनगरों पर बमबारी करते थे, जहां हिजबुल्लाह का व्यापाक प्रभाव और समर्थन है. इजराइल इस क्षेत्र को उग्रवादियों का गढ़ माना जाता है और समूह पर वहां हथियार जमा करने का आरोप लगता है. हिजबुल्लाह ग्रुप के नेता शेख नईम कासेम ने शनिवार दी है कि यदि लेबनान पर इजराइल के हमले जारी रहे और यदि लेबनान की सरकार उन्हें रोकने के लिए कार्रवाई नहीं करती है.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी हमलों से यमन की धरती थरथराई! हूती बोले- इजराइली जहाजों को बनाएंगे निशाना