Israel News: बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगाए गए हैं. इसी को लेकर उन्हें कोर्ट में हर हफ्ते में 3 बार पेश होना पड़ेगा.
Israel News: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कुछ दिनों पहले ICC यानी इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी हुआ था. अब देश में अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे में बेंजामिन नेतन्याहू को गवाही देनी पड़ी है. बता दें 75 वर्षीय बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनपर किसी अपराध का आरोप लगाया गया है.
500 मिलियन डॉलर रिश्वत देने का मामला
दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगाए गए हैं. आरोप में कहा गया कि उन्होंने BEZQ.TA यानी बेजेक टेलीकॉम इजराइल कंपनी को लगभग 1.8 बिलियन शेकेल (लगभग 500 मिलियन डॉलर) दिए थे. इसके बदले में उन्होंने कंपनी के पूर्व अध्यक्ष की ओर से चलाए जा रहे एक समाचार वेबसाइट पर अपने और अपनी पत्नी सारा के बारे में सकारात्मक कवरेज कराई.
साथ ही इजराइल के येदिओथ अहरोनोथ अखबार के मालिक के साथ बेहतर और सकारात्मक कवरेज के लिए एक समझौते पर बातचीत करने का भी आरोप है. इसके बदले में बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिद्वंद्वी अखबार को बर्बाद करने के लिए कानून बनाने की बात कही थी. इसी को लेकर साल 2019 में आरोपी बनाया गया था. इसी मामले को लेकर मंगलवार को बेंजामिन नेतन्याहू कोर्ट में पेश हुए. इससे पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस मामले में बेंजामिन नेतन्याहू को एक हफ्ते में 3 बार कोर्ट में पेश होना होगा.
यह भी पढ़ें: गलियारों में गूंजती चीखें, सामूहिक फांसी और महिलाओं के साथ दुष्कर्म; सीरिया का कत्लखाना था सैदनाया जेल
करोड़पति मित्रों से उपहार लेने के भी आरोप
सुनवाई के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली बार गवाही देते हुए कहा कि उनकी आक्रामक सुरक्षा नीतियों के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनकी नीतियां फिलिस्तीन के देश के खिलाफ है. ऐसे में पत्रकारों ने उन्हें परेशान किया. उन्होंने कहा कि मैं सच बोलने के लिए आठ साल से इस पल का इंतजार कर रहा हूं. लेकिन मैं एक प्रधानमंत्री भी हूं और देश को सात मोर्चों पर युद्ध के बीच लेकर चल रहा हूं.
इसके साथ ही उन्होंने कई बार खुद को इजराइल कट्टर रक्षक बताया. उनपर करोड़पति मित्रों से गिफ्ट लेने और मीडिया दिग्गजों से सकारात्मक कवरेज के लिए तीन मामलों में अभियोग लगाया जा चुका है. इजराइल पिछले साल से युद्ध में हैं, ऐसे में बेंजामिन नेतन्याहू को अदालत में पेश होने के लिए मोहलत दी गई थी. बता दें कि इससे पहले 21 नवंबर को ICC ने बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: छावनी बना फतेहपुर का एक कस्बा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानें क्या है नूरी मस्जिद से जुड़ा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram