Israel-Hamas Ceasefire: लागू युद्ध विराम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर हमास के एक लीडर ने पलटवार करते हुए धमकी दी है.
Israel-Hamas Ceasefire: गाजा पट्टी में हमास और इजराइल के बीच युद्ध विराम लागू है, लेकिन यह युद्ध विराम कब तक लागू रहेगा, कोई नहीं जानता. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर हमास के एक लीडर ने पलटवार करते हुए धमकी दी है. इसके साथ ही हमास ने इजराइली बंधकों की रिहाई को भी रोक दिया है. ऐसे में तनाव बढ़ गया है.
IDF पर हमले करने का आरोप
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को धमकी देते हुए कहा था कि हमास ने अगर शनिवार तक सभी इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया, तो वह पूरे गाजा पट्टी में हमास को खत्म करने के लिए तबाही मचा देंगे. अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हमास के एक लीडर के हवाले से बताया कि हमास ने डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को खारिज कर दिया है.
US President Trump gives Ultimatum to Hamas:
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 11, 2025
“If all of the hostages aren’t returned by Saturday at 12 o’clock…I would say cancel it and all bets are off. Let hell break out.” pic.twitter.com/tmweymyZ7f
हमास के वरिष्ठ अधिकारी समी अबू जुहरी कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को याद रखना चाहिए कि यह एक समझौता है, जिसका दोनों पक्षों को सम्मान करना चाहिए. इजराइली कैदियों को वापस लाने का यही एकमात्र तरीका है. इसमें धमकी भरे भाषा के इस्तेमाल का कोई महत्व नहीं है. समी अबू जुहरी ने यह भी कहा कि इससे केवल मामला और जटिल होता है. बता दें कि 19 जनवरी से लागू संघर्ष विराम के तहत हमास कुछ बंधकों को रिहा करना शुरू किया था. अब इस धमकी के बाद उसने बंधकों की रिहाई को टाल दिया है. साथ ही हमास ने आरोप लगाया है कि IDF यानि इजराइल डिफेस फोर्स गाजा पट्टी में हमले कर रही है, जो युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें: ‘मिट्टी में मिला देंगे हमास को’, गाजा पट्टी को अब इजराइल नहीं, डोनाल्ड ट्रंप बनाएंगे ‘नरक’
संयुक्त राष्ट्र ने भी जताई चिंता
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी डोनाल्ड ट्रंप की हां में हां मिलाते हुए कहा है कि इजराइल सभी बंधकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही धमकी देते हुए कहा है कि हम तब तक दृढ़ और निर्मम कार्रवाई करते रहेंगे, जब तक कि हम अपने सभी बंधकों को वापस नहीं कर लेते. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अरब देशों को भड़का दिया है. साथ ही दशकों पुरानी अमेरिकी नीति को उलटते हुए दो राष्ट्र की नीति को भी खारिज कर दिया है.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने भी फिर से मिडिल-ईस्ट में भारी त्रासदी की चेतावनी दी है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को कहा कि तनावपूर्ण गतिविधियों से हर कीमत पर बचना चाहिए क्योंकि इससे बहुत बड़ी त्रासदी होगी. उन्होंने कहा कि मैं हमास से बंधकों की रिहाई को आगे बढ़ने की अपील करता हूं. दोनों पक्षों को युद्धविराम समझौते में अपनी प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: टैरिफ, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, फाइटर जेट… जानें PM का फ्रांस और US दौरा क्यों है अहम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram