Introduction Of Israel Hamas Ceasefire
Israel Hamas Ceasefire: तारीख- 7 अक्टूबर, समय- सुबह 6:30 बजे, जगह- किबुत्ज रीम (इजराइल-फिलिस्तीन से सटा बॉर्डर इलाका)… म्यूजिक फेस्ट में पहुंचे हजारों की संख्या में लोग किसी बड़े हमले से बेखबर इंजॉय कर रहे थे. अचानक आसमान में गाजा पट्टी की तरफ से हजारों की संख्या में मिसाइल के साथ पैराग्लाइडर्स, बाइक और कार से इजराइली सीमा में हमास के लड़ाके दाखिल हुए और कत्लेआम मचा दिया.
इजराइल में यह अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार था. 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके बाद इजराइल ने फिलिस्तीन के कई इलाकों को तबाह कर दिया. करीब एक साल 2 महीने बाद सीजफायर पर सहमती बन गई है. इससे पहले यह जानना अहम है कि इजराइल और हमास की लड़ाई में कितना नुकसान हुआ. साथ ही यह युद्ध विराम इजराइल, फिलिस्तीन और मीडिल-ईस्ट के लिए भविष्य में क्या चुनौतियां लाएगा.
Table Of content
- फिलिस्तीन में कितना हुआ नुकसान?
- फिलिस्तीन की तबाही पर क्या बोला इजराइल?
- गाजा में बच्चों पर क्या पड़ा असर?
- गाजा में हमलों में नुकसान के ताजा आंकड़े
- हमास के हमले में इजराइल में क्या-क्या हुआ?
- इजराइल में नुकसान कितना हुआ?
- युद्ध विराम की घोषणा पर क्या रही प्रतिक्रिया?
फिलिस्तीन में कितना हुआ नुकसान?
7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद इजराइल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में दुनिया की सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई की. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल के जमीनी और हवाई अभियान में लगभग 46,707 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में अधिकांश बच्चे या महिलाएं शामिल हैं.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि हमलों में कई लोगों के शव अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. अनुमान है कि लगभग 10 हजार से अधिक शवों की गिनती नहीं की जा सकी. वहीं, गाजा के अल-अहली अल-अरब अस्पताल 17 अक्टूबर, 2023 में हुए विस्फोट में मारे गए 471 लोगों के मारे जाने का आंकड़े पर सवाल बने हुए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यह आंकड़े साल 2008 के बाद इजराइल-हमास युद्ध में हुई क्षति से 10 गुना अधिक है.
यह भी पढ़ें: एक साल पहले हमास ने कैसे ‘Iron Dome’ को किया फेल? पढ़ें Israel पर हमले की इनसाइड स्टोरी
फिलिस्तीन की तबाही पर क्या बोला इजराइल?
बता दें कि इजराइल ने आंकड़ों पर समय-समय पर सवाल उठाए हैं. इजराइली अधिकारियों का दावा है कि गाजा में सरकार पर हमास का नियंत्रण है, इसलिए सहानुभूति पाने के लिए मरने वालों को आंकड़ों में हेरफेर किए गए हैं. हालांकि, इजराइली अधिकारियों ने यह माना है कि 20 हजार से ज्यादा हमास के लड़ाके मारे गए हैं और हर लड़ाके के लिए लगभग एक नागरिक मारा गया. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय, WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन और फिलिस्तीनी सरकार के 15 जनवरी तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलिस्तीन में भारी नुकसान हुआ है. गाजा के लगभग सभी घर तबाह हो गए हैं.
गाजा में बच्चों पर क्या पड़ा असर?
बता दें कि 15 महीने तक जारी इस युद्ध को साल 1948 के संघर्ष के बाद सबसे लंबा युद्ध बन गया. इजराइल के तीव्र हवाई बमबारी और विध्वंस ने गाजा के केई इलाके को रहने लायक नहीं छोड़ा है. गाजा में 10 में से 9 घर नष्ट हो गए हैं. लगभग 1.9 मिलियन लोग विस्थापित भी हुए हैं. बता दें कि गाजा में कोई भी स्कूल बचा नहीं है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजा में युद्ध के कारण शिक्षा पांच वर्ष तक पीछे चली जाएगी.
यह भी पढ़ें: गाजा का ‘ओसामा बिन लादेन’ ढेर, सिर्फ एक हमास नेता बचा, जल्द पूरी होगी इजराइल की कसम
UNICEF ने बताया कि गाजा में 564 स्कूल भवन थे, इनमें से 534 पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं. WHO ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर 654 हमले हुए हैं. इसमें 1,050 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो गई. इसमें नर्स, पैरामेडिक और डॉक्टर शामिल हैं. इजराइल-गाजा युद्ध में आम लोगों, सैनिकों और स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा कई पत्रकार मारे गए. जानकारी के मुताबिक इस भीषण युद्ध को कवर कर रहे 200 से अधिक पत्रकार भी मारे गए. पत्रकारों की सुरक्षा समिति के अनुसार 7 अक्टूबर 2023 से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक कम से कम 217 फिलिस्तीनी, तीन लेबनानी और दो इजराइली पत्रकार मारे गए हैं.
गाजा में हमलों में नुकसान के ताजा आंकड़े
- मारे गए: कम से कम 46,707 लोग
- घायल: 1,09,660 से अधिक लोग
- लापता: 11,160 से अधिक लोग
- गाजा में बच्चों की मौत की पुष्टि: 13,319
- गाजा में मलबे के नीचे दबे फिलिस्तीनियों की संख्या: 11,000 अनुमानित
- क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए स्कूल: 534 (स्कूलों का 95%)
- घर: गाजा के लगभग सभी घर (क्षतिग्रस्त या नष्ट)
- युद्ध के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमले: 654
- स्वास्थ्यकर्मियों की मौत: 1,060
- गाजा में औपचारिक शिक्षा से बाहर बच्चे: 660,000 (सभी स्कूल जाने योग्य बच्चे)
- क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए घर: 436,000 (कुल का 92%)
- गाजा की विस्थापित आबादी का प्रतिशत: लगभग 90%
- युद्ध के पहले तीन महीनों में हुई क्षति की कुल अनुमानित लागत: 18.5 बिलियन डॉलर
हमास के हमले में इजराइल में क्या-क्या हुआ?
इजराइल से भी नुकसान की खबरें सामने आई हैं. 7 अक्तूबर, 2023 में हुए नरसंहार में सबसे पहले इजराइली अधिकारियों ने 1,405 बताई थी. बाद में आधिकारिक रूप से इस घटाकर घटाकर 1,139 कर दी. वहीं, घायलों की संख्या 8,730 बताई गई है. 7 अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक कई इजराइली सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. इनकी संख्या 840 बताई जा रही है. इस युद्ध के कारण 7,000 से अधिक इजराइलियों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Ismail Haniyeh ही नहीं, Israel ने अबतक हमास-हिजबुल्लाह के बड़े आतंकियों को किया ढेर, देखें पूरी लिस्ट
इजराइल में नुकसान कितना हुआ?
- मारे गए: 1,139 लोग
- घायल: कम से कम 8,730
- 7 अक्टूबर 2023 को इज़रायल से गाजा में अपहृत किए गए लोग: 251
- जनवरी 2025 तक गाजा में बंधकों की संख्या: 101 (37 के मृत होने की संभावना)
- इजराइली सेना के अनुसार आतंकियों के मारे जाने का दावा: 17,000
- वर्तमान में दक्षिण में अपने घरों से विस्थापित इजराइली लोगों की संख्या: लगभग 7,000
🚨 Biden's State Dept spokesman Matthew Miller: "When it comes to the involvement of President-elect Trump's team, it's been absolutely critical in getting this deal over the line"
— MICHAEL🪽 (@_samuel_72) January 16, 2025
DJT ended the Israel-Hamas war, not Joe, who is shamelessly taking credit. pic.twitter.com/f5rMDTn57v
क्यों हुई थी इस युद्ध की शुरुआत
दरअसल, 7 अक्टूबर को इजराइल में हमास और इस्लामिक जिहाद के कुछ आतंकियों ने किबुत्ज बेरी, नाहल ओज बेस, किबुत्ज नीर ओज, किबुत्ज रेइम, किबुत्ज कफर अजा, सदेरोत, ओफाकिम, निरिम, होलिट, अश्कलोन, अशदोद और बीर शेवा जैसे इलाकों को निशाना बनाया. हमास के लड़ाके पैराग्लाइडर्स, बाइक, कार से इजराइली सीमा में दाखिल हुए थे. उन्होंने निहत्थे लोगों को अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और लाशें बिछा दी.
दरअसल, 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल में सब्बाथ और सिमचैट टोरा की छुट्टियां थी और लोग इन छुट्टियों का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान हमला हुआ था. सुबह 6:30 बजे इजराइल की ओर 2,500 से ज्यादा रॉकेट्स भी दागे गए थे. इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बदले की कसम खाई और गाजा पट्टी के साथ ही, लेबनान, सीरिया और इरान में तबाही मचा दी. हमास के सभी टॉप लीडर्स तक का सफाया कर दिया. हमास के लड़ाकों की ओर से इजराइल में किया गया यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था.
यह भी पढ़ें: इजराइली पीएम नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार! पुतिन के बाद कोर्ट से वारंट जारी, जानें क्या है मामला
युद्ध विराम की घोषणा पर क्या रही प्रतिक्रिया?
मध्यस्थ कतर और अमेरिका ने बताया कि इजराइल और हमास 15 महीने के युद्ध के बाद युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमत हो गए हैं. इस प्रस्ताव पर इजराइली कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है. कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने कहा कि यह समझौता रविवार से लागू हो जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इससे गाजा में लड़ाई रुक जाएगी. फिलिस्तीनी नागरिकों को मानवीय सहायता मिलेगी और बंधकों को रिहाई होगी.
इस पर MEA यानी भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं. MEA ने उम्मीद जताई कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षा होगी. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि इस समझौते के साथ मेरी टीम यह तय करेगी कि गाजा फिर कभी आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, कतर के प्रधानमंत्री, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया.
🇺🇸🇵🇸 Celebrations in Chicago, USA, after the announcement of the ceasefire deal in Gaza!#Gaza #Israel #Hamas #Telaviv #Ceasefire
— Global War Report. (@GlobeWarReport) January 16, 2025
⚡️follow and support us for the latest updates:@GlobeWarReport pic.twitter.com/bNlJOqFZhA
Conclusion
इजराइल और हमास 15 महीने के युद्ध के बाद अब युद्ध विराम पर सहमती बन गया. इजराइल और हमास के लड़ाके बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को छोड़ने पर सहमत हो गए हैं. इजराइल ने इस युद्ध में कई रणनीतिक जीत हासिल की है. इसमें हमास के टॉप लीडर्स की हत्या से लेकर लेकर लेबनान के हिज्बुल्लाह और ईरान पर किए गए हमले शामिल हैं. हालांकि, इस जीत में इजराइल हमास को पूरी तरह से खत्म करने में विफल हो गया. इसके साथ ही अपने कई बंधकों को जिंदा वापस नहीं ला पाया.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल में ही कहा है कि हमास ने जितने लड़ाके खोए, बाद में उतने ही लड़ाकों को भर्ती कर लिया है. वहीं, गाजा का अधिकांश हिस्सा अब रहने लायक नहीं बचा. कई इलाके बमबारी से नष्ट हो चुके हैं. कई लोग गंदे तंबू शिविरों में भूख और बीमारी से जूझ रहे हैं. माना जा रहा है कि गाजा में हमास के कई टॉप लीडर्स मारे जा चुके हैं. साथ ही दावा है कि ऐसा लगता है कि हमास के रॉकेट भी खत्म हो चुके हैं.
गाजा के भीतर के कई सुरंग भी काफी हद तक खत्म हो चुके हैं. इस समझौते के बाद उम्मीद जताई कि युद्ध विराम इजराइल और हमास के बीच लड़े गए सबसे खूनी और सबसे विनाशकारी युद्ध को समाप्त कर सकता है. इससे पूरे मीडिल-ईस्ट में एक बार फिर से शांति की उम्मीद की जा सकती है. बता दें कि इस खबर में दिए गए आंकड़े के सोर्स में इजराइल सरकार, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Yahya Sinwar: मारा गया खान यूनिस का कसाई! जानें कैसे जेल में रहकर खूंखार बना याह्या सिनवार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram