Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल ने कहा कि अगर अर्बेल यहुद को रिहा नहीं किया गया, तो वह फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा पट्टी में लौटने नहीं देगा.
Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच बीते 15 महीनों से चल रहा युद्ध अब खत्म होने के कगार पर है. इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम की स्थिति में बंधकों की रिहाई भी हो रही है, लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी. दरअसल, इजराइल ने फिलीस्तीन को बड़ी धमकी दे दी है.
इजराइल ने कहा है कि अगर महिला नागरिक बंधक अर्बेल यहुद को रिहा नहीं किया गया, तो वह फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा पट्टी में लौटने नहीं देगा. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि इजराइल क्यों अन्य बंधकों की तुलना में अर्बेल यहुद को रिहा करने पर क्यों जोर दे रहा है?
फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने किया है अगवा
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से फिलीस्तीनियों और हमास के लड़ाकों को धमकी दी गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इजरायल तब तक फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा पट्टी में लौटने की अनुमति नहीं देगा, जब तक हमास महिला नागरिक बंधक अर्बेल यहुद की रिहाई नहीं कर देता.
इजराइल और हमास के बीच शनिवार की रिहाई में 200 फिलीस्तीनी कैदियों के बदले में चार इजरायली महिला बंधकों को रिहा करने पर सहमति बनी थी. इस दौरान हमास ने चार महिला इजरायली सैनिक बंधकों को रिहा कर दिया. इसके बाद इजरायल ने कहा कि अर्बेल यहुद कि रिहाई इजराइल के लिए महत्वपूर्ण है.
इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल ने युद्ध विराम के समय से ही मांग की है कि अर्बेल यहुद को रिहा किया जाए. इजराइली सेना और खुफिया एजेंसियों का दावा है कि अर्बेल यहुद को PIJ यानि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के छोटे संगठन सलाफी समूह ने बंधक बना रखा है.
यह भी पढ़ें: Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों बाद युद्धविराम, जानें गाजा-इजराइल में कितनी हुई तबाही?
शिरी सिल्बरमैन बिबास की रिहाई भी जरूरी
इजराइली सेना को डर है कि हमास और PIJ अर्बेल यहुद को रिहा करने में देरी कर सकते है. बंधकों की सूची में अर्बेल यहुद के अलावा शिरी सिल्बरमैन बिबास और अगम बर्गर का भी नाम शामिल है. शिरी सिल्बरमैन बिबास के दो बच्चे बेटे एरियल (5 वर्ष) और केफिर (2 वर्ष) के साथ उनके पति भी हमास के कब्जे में हैं. ऐसे में इजराइल कथित तौर पर सिल्बरमैन बिबास की रिहाई के बजाय अर्बेल यहूद की रिहाई पर क्यों जोर दे रहा है, इस बात की जानकारी नहीं है.
गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में इजराइली प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने भी इस सवाल को टाल दिया. गौरतलब है कि अर्बेल यहुद और उसके प्रेमी एरियल क्यूनियो को साल 2023 में 7 अक्टूबर के नरसंहार के दौरान किबुत्ज नीर ओज स्थित उनके घर से PIJ के लड़ाकों ने पकड़ लिया था. आतंकियों ने उसके भाई की भी हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि अदला-बदली के तहत शनिवार को 200 फिलीस्तीनी कैदियों के बदले में चार महिला इजराइली सैनिक बंधकों को रिहा कर दिया गया है. वहीं, इससे पहले 19 जनवरी को हमास ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में तीन इजराइली महिला नागरिकों को सौंपा था.
यह भी पढ़ें: पुतिन की बढ़ गई टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दोहरा वार; क्या खत्म नहीं होगा रूस-यूक्रेन युद्ध ?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram