Israel Attack In Lebanon: IDF यानि इजराइली डिफेंस फोर्स ने ड्रोन हमले में हमास के एक और कैडर मुहम्मद शाहीन को मार गिराया है. IDF ने इसकी पुष्टि कर दी.
Israel Attack In Lebanon: इजराइल की सेना ने लेबनान में हमास के एक और कैडर को ढेर कर दिया है. IDF यानि इजराइली डिफेंस फोर्स ने सटीक ड्रोन हमले में मार गिराया है. IDF ने इस बात की पुष्टि कर दी है. IDF ने बताया कि लेबनान के सीडोन इलाके में मुहम्मद शाहीन को निशाना बनाया है. मुहम्मद शाहीन ईरान के निर्देश पर इजराइल में आतंकी हमले की योजना बनाई थी.
आतंकी हमलों की बना रहा था योजना
IDF ने सोमवार को अपने एक X पोस्ट में बताया कि इजराइली फोर्स के सटीक हमले में हमास के संचालन विभाग के प्रमुख मुहम्मद शाहीन को मार गिराया. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि यह दुर्घटना सीडोन में स्थित स्टेडियम के पास समुद्री राजमार्ग पर हुई है. हमले के दौरान कार चालक अंदर था. बाद में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुहम्मद शाहीन की जानकारी मिलने के बाद IDF ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बताया.
इसके बाद उन्होंने हत्या को मंजूरी देने के लिए अपने ट्रायल सेशन भी छोड़ दिया था. इजराइली सेना के मुताबिक मुहम्मद शाहीन को हाल में लेबनानी क्षेत्र से इजराइली नागरिकों के खिलाफ ईरान की ओर से निर्देशित और वित्तपोषित आतंकी हमलों की योजना बनाने के बाद मारा गया है. इजराइली सेना ने भी कहा कि वह हमास में सबसे ज्यादा जानकार था. साथ ही युद्ध के दौरान रॉकेट लांचर दागने के लिए जिम्मेदार था. माना जा रहा है कि हाल के दिनों में भी मुहम्मद शाहीन इजराइल के बाहर यहूदी ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा था.
Al-Qassam Brigades has confirmed that senior Hamas official Muhammad Ibrahim Shaheen was killed after the Israeli military launchced a drone strike on a vehicle in Lebanon’s Sidon. pic.twitter.com/5C1OZvr7Y3
— DOAM (@doamuslims) February 17, 2025
यह भी पढ़ें: क्या UP की शहजादी को दुबई में 24 घंटे के भीतर दे दी जाएगी फांसी? दूतावास ने किया बड़ा खुलासा
इजराइली सेना को लेबनान से है जल्द लौटना
बता दें कि यह हमला यह हमला लेबनान से वापस लौटने के आखिरी तारीख यानि 18 फरवरी से एक दिन पहले इजराइली सेना ने किया है. पिछले साल 27 नवंबर को हुए युद्ध विराम के तहत इजराइली सेना को लेबनान से वापस लौटना था. युद्ध विराम से हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच चल रहा युद्ध समाप्त हो गया था. अब इजराइल अधिकारियों ने कहा है कि 18 फरवरी के बाद भी लेबनान की पांच जगहों पर IDF के जवान तैनात रहेंगे.
वहीं, हिजबुल्लाह के लीडर नईम कासिम ने रविवार को इजराइल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर इजराइल 18 फरवरी तक अपनी सेना वापस नहीं बुलाता है, तो हमें पता है कि इससे कैसे निपटना है. साथ ही कहा कि उनके पास सेना न हटाने का कोई बहाना नहीं है. वहीं, इजराइल ने रविवार को इजराइली वायु सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमले किए. इन ठिकानों पर भारी मात्रा में रॉकेट लांचर और हथियार रखे हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर इजराइल अपने हमले जारी रखता है और अपनी सेना वापस नहीं बुलाता है, तो हिज्बुल्लाह फिर से बड़े हमले कर सकता है.
यह भी पढ़ें: मिडिल-ईस्ट में फिर छिड़ेगा महासंग्राम! इजराइल ने दी धमकी, ईरान ने कहा- नहीं पड़ेंगे कमजोर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram