Israel-Hamas war : पिछले 15 महीनों से जारी गाजा युद्ध को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि इजरायल और हमास के बीच गहन कूटनीति के बाद सीजफायर के समझौते पर बात पहुंच गई है.
Israel-Hamas war : इजराइल-हमास के बीच बीते 15 महीने से जंग जारी है और अब युद्ध को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को घोषणा की कि इजराइल-हमास एक समझौते पर पहुंच गए हैं और हमास ने बंधकों को रिहा करने की बात कही है. मिस्र और कतर के साथ अमेरिका द्वारा कई महीनों की गहन कूटनीति के बाद सीजफायर के समझौते पर बात पहुंच गई है. साथ ही बाइडेन ने कहा कि सीजफायर को लेकर हुए समझौता उनके प्रशासन की अंतिम विदेश नीति के लिए उपलब्धि बन गई है.
फिलिस्तीनियों को मिलेगी मदद
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर जो बाइडेन ने कहा कि सीजफायर समझौता इस लड़ाई को रोक देगा. साथ ही फिलिस्तीनी नागरिकों को मानवीय सहायता प्रदान की जाएगी और बीते 15 महीनों से कैद में रहे बंधकों को उनके परिजनों से मिलाया जाएगा. बता दें कि 82 वर्षीय बाइडेन का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होने जा रहा है और 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि ट्रंप ने इस समझौते का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह अहम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत की वजह से संभव हो सका है.
यह भी पढ़ें- खौफ में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री-सेना प्रमुख के बयानों से हालत हुई खराब; UN के पीछे छिपने की कोशिश