Iran Nuclear Weapons: ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने सोमवार को कहा है कि अपने परमाणु कार्यक्रमों के बचाव के लिए कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.
Iran Nuclear Weapons: एक दिन पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याह ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को बर्बाद करने की कसम खाई थी. इस पर ईरान का पलटवार सामने आया है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने सोमवार को कहा है कि अपने परमाणु कार्यक्रमों के बचाव के लिए कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. साथ ही कहा कि ईरान का शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम जारी है.
ईरान का परमाणु कार्यक्रम जारी
दरअसल, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को येरुशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इजराइल और अमेरिका ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं और मिडिल-ईस्ट में उसके प्रभाव को विफल करने के लिए दृढ़ हैं. साथ ही कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि अयातुल्लाओं के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि हर आतंकी समूह और हर हिंसात्मक काम के पीछे ईरान है.
इसी बयान पर पलटवार करते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने परमाणु कार्यक्रमों का बचाव करते हुए कहा कि ईरान का शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम जारी है. पिछले तीन दशकों से ऐसा हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि निश्चित रूप से हम इस संबंध में कोई कमजोरी नहीं दिखाएंगे. 14 फरवरी को IAEA यानि संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने भी बहुत बड़ी जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें: US के एक फैसले ने उड़ाई यूरोपीय देशों की नींद, Russia-Ukraine War में आया अहम मोड़
6 परमाणु बम बना सकता है ईरान
राफेल ग्रॉसी ने कहा था कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने के लिए समझौता करने का समय समाप्त होता जा रहा है. उन्होंने साथ ही दावा किया कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब यूरेनियम संवर्धन (यूरेनियम में यूरेनियम-235 की मात्रा बढ़ाने की प्रक्रिया) को जारी रखे हुए है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान यूरेनियम संवर्धन को 60% शुद्धता तक बढ़ा दिया है, जो हथियार स्तर के लगभग 90% के बराबर है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में एजेंसी की अगली रिपोर्ट आने तक ईरान के पास करीब 250 किलोग्राम यूरेनियम होगा, जो 60% तक संवर्धित होगा.
IAEA के मानक के अनुसार इसे और बढ़ाया गया, तो यह यूरेनियम कम से कम छह परमाणु बम बनाने के लिए पूरी तरह से पर्याप्त होगा. इस दावे से पहले एक और जानकारी सामने आई थी कि इजराइल इस साल के मध्य तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला कर सकता है. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मौकों पर कहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देंगे. ऐसे में इजराइल का हालिया धमकी मिडिल-ईस्ट में तनाव को जन्म दे सकती है.
यह भी पढ़ें: US पर नहीं रहा ‘भरोसा’, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कर दिया खुद की सेना बनाने का आह्वान, बढ़ेगी टेंशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram