Iran Nuclear Bomb: ईरान अब कम से कम 6 परमाणु हथियार बना सकता है. IEAE यानि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने यह जानकारी दी है.
Iran Nuclear Bomb: ईरान से एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसने पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, ईरान अब कम से कम 6 परमाणु हथियार बना सकता है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था IEAE यानि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने यह जानकारी दी है. ऐसे में एक बार फिर से मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ सकता है.
अब तक 92.5 kg यूरेनियम की बढ़ोतरी
एसोसिएटेड प्रेस ने बुधवार को IEAE की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई तरह के बैन लगाने के बाद भी यूरेनियम ग्रेड के हथियार यानि परमाणु हथियार के अपने उत्पादन में तेजी ला दी है. IEAE की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 फरवरी तक ईरान के पास 274.8 किलोग्राम यूरेनियम है.
साथ ही यह यूरेनियम 60 प्रतिशत तक समृद्ध है. बता दें कि इससे पहले IAEA ने पिछले साल नवंबर में ईरान के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की थी. उस समय तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक समृद्ध 182.3 किलोग्राम यूरेनियम था. वहीं, पिछले साल अगस्त में यह 92.5 किलोग्राम था. ऐसे में पिछले साल नवंबर के मुकाबले ईरान के यूरेनियम भंडार में 92.5 किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अब इन रिपोर्ट के आधार पर माना जा रहा है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रमों को पहले से और भी ज्यादा तेज कर दिया है. IAEA की गोपनीय रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान की ओर से उच्च संवर्धित यूरेनियम (यूरेनियम में यूरेनियम-235 की मात्रा बढ़ाने की प्रक्रिया) का बढ़ा हुआ उत्पादन और भंडार एक गैर-परमाणु हथियार वाले देश में गंभीर चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें: मिडिल-ईस्ट में फिर छिड़ेगा महासंग्राम! इजराइल ने दी धमकी, ईरान ने कहा- नहीं पड़ेंगे कमजोर
एक बम बनाने के लिए 42 kg यूरेनियम जरूरी
IAEA के मुताबिक सैद्धांतिक रूप से एक परमाणु बम बनाने के लिए 42 किलोग्राम यूरेनियम की आवश्यकता होती है. ऐसे में ईरान कम से कम 6 परमाणु बम बना सकता है, अगर यूरेनियम को 90 प्रतिशत समृद्ध कर लिया जाए. IAEA ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया है कि 8 फरवरी तक ईरान के पास यूरेनियम का कुल भंडार 8,294.4 किलोग्राम है.
यह पिछले साल नवंबर में दी गई अंतिम रिपोर्ट के बाद से 1,690.0 किलोग्राम की वृद्धि दिखाता है. इसी बीच जानकारी सामने आई है कि इजराइल और अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर हमला कर सकते हैं. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मौकों पर कहा है कि वह किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देंगे.
दूसरी ओर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कई मौकों पर कहा है कि यह शांतिपूर्ण है. हालांकि, इजराइल और अमेरिका समेत कई देशों का मानना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम एशिया समेत कई देशों के लिए खत बन सकता है. अब IEAE की हालिया रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिका और इजराइल की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: गाजा के बीच पर ट्रंप, मस्क और नेतन्याहू की मस्ती, AI वीडियो में देखें कैसा होगा बर्बाद इलाके का भविष्य
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram